नई दिल्ली: भारत में 50 दिनों में कोरोना वायरस के एक करोड़ मामले आने के साथ ही महामारी के मामलों की संख्या अब तीन करोड़ के आंकड़े को पार कर गयी है. एक दिन में 50,848 नए मरीज आने से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3,00,28,709 पर पहुंच गयी.
देश में 7 लाख से नीचे पहुंची सक्रिय मामलों की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 1,358 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,90,660 हो गयी है.
COVID19 | India reports 50,848 new cases in last 24 hrs; active caseload down to 6,43,194; lowest in 82 days. The recovery rate rises to 96.56%. The daily positivity rate is at 2.67%: Health Ministry pic.twitter.com/ZOX4qeE7yV
— ANI (@ANI) June 23, 2021
भारत में कोविड-19 के मामले 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे जिसके बाद उसे चार मई को दो करोड़ का आंकड़ा पार करने में करीब 136 दिन लगे.
सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 6,43,194 पर पहुंच गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.14 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 96.56 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटों में 19,327 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.
यह भी पढ़िए: क्या भारत के लिए परेशानी की वजह बनेगा कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट?
Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.