नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के केस तेजी से घट रहे हैं. कोरोना संक्रमण की चौथी लहर से दिल्ली जूझ रही है. आने वाले समय में एक और लहर की आशंका वैज्ञानिक जता चुके हैं. 30 मार्च के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में इतने कम केस आये हैं.
24 घंटे में 1550 नए मामले
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है. संक्रमण दर 2.52 फीसदी हो गई है, लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी डरावने हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1550 नये केस आये हैं. इसके अलावा 207 लोगों की जान भी गयी है.
30 मार्च के बाद सबसे कम मामले
गौरतलब है कि 30 मार्च के बाद सोमवार एक दिन में सबसे कम केस हैं. 30 मार्च को 992 केस आए थे. दिल्ली में कोरोना से अब तक 23,409 लोग जान गंवा चुके हैं. फिलहाल होम आइसोलेशन में 13 हजार 806 लोग हैं.
ये भी पढ़ें- Sagar Murder Case: सुशील कुमार पर कसता जा रहा है शिकंजा, एक और बड़ी मुश्किल में फंसे
देश भर में तेजी से घट रहे केस
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश की संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 2,22,000 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. दिल्ली में करीब 55 दिन के बाद इतने कम केस रिकॉर्ड किये गए हैं. 3 मई तक रिकवरी दर 81.7% थी, जो अब बढ़कर 88.7% हो गई है.
राजधानी में लॉक डाउन हटाने के सवाल पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था फिलहाल इस महीने के अंत तक सख्तियां जारी रहेगी लेकिन आने वाले समय में कोरोना की भयावहता को देखते हुए लोग डर रहे हैं और सावधानी बरतना जरूरी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.