नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3.11 लाख मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 2,46,84,077 पर पहुंच गए.
देश में बीते 24 घंटों में 4 हजार लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आकंड़ों के अनुसार, एक दिन में 3,11,170 मरीज संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 4,077 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,70,284 पर पहुंच गई है.
India reports 3,11,170 new #COVID19 cases, 3,62,437 discharges and 4,077 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 2,46,84,077
Total discharges: 2,07,95,335
Death toll: 2,70,284
Active cases: 36,18,458Total vaccination: 18,22,20,164 pic.twitter.com/fbSxJtb1vD
— ANI (@ANI) May 16, 2021
आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 36,18,458 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 14.66 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर में सुधार हुआ है और यह 84.25 प्रतिशत है.
इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,07,95,335 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई.
यह भी पढ़िए: बस कुछ ही समय और फिर लुप्त हो जाएंगे बदरीनाथ-केदारनाथ, इस मंदिर में दर्ज है भविष्यवाणी
देश में 2 करोड़ के पार पहुंचे कोरोना के मामले
देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी.
इसके बाद, 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हो गए थे. भारत ने चार मई को दो करोड़ मामलों का आंकड़ा पार कर लिया था.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 15 मई तक 31,48,50,143 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,32,950 नमूनों की शनिवार को जांच की गई.
महाराष्ट्र्र में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें
देश में जिन 4,077 और लोगों की मौत हुई है उनमें से 960 लोगों की महाराष्ट्र, 349 लोगों की कर्नाटक, 337 लोगों की दिल्ली, 303 की तमिलनाडु, 281 की उत्तर प्रदेश, 216 की पंजाब 197 की उत्तराखंड, 149 की राजस्थान, 144-144 लोगों की हरियाणा और पश्चिम बंगाल तथा 129 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई.]
देश में अब तक कुल 2,70,284 लोगों की मौत हुई है. इनमें 80,512 लोगों ने महाराष्ट्र, 21,434 ने कर्नाटक, 21,244 ने दिल्ली, 17,359 ने तमिलनाडु, 17,238 ने उत्तर प्रदेश, 13,137 ने पश्चिम बंगाल, 11,693 ने पंजाब और 11,590 लोगों ने छत्तीसगढ़ में जान गंवाई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन संक्रमित लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.
यह भी पढ़िए: स्टेरोइड्स के दुरूपयोग के कारण बढ़ रहा है ब्लैक फंगस का खतरा: डॉ गुलेरिया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.