नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. देश में रविवार को कोरोना संक्रमण के एक लाख से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. देश में संक्रमण बढ़ने की प्रमुख वजह लोगों के बीच लापरवाही की बढती भावना है.
इससे पहले 16 सितंबर को देश में 97,894 कोरोना के मामले सामने आए थे. रविवार को देश में 1.03 लाख कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
क्या है केस बढ़ने की वजह
देश में कोरोना संक्रमण फैलने के कई कारण बताए जा रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह लोगों के बीच संक्रमण के प्रति लापरवाही की बढ़ती भावना है.
देश में कोरोना वैक्सीन आने के बाद लोग अधिक लापरवाह हो गए हैं. देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की एक वजह कोरोना के नया स्ट्रेन भी है, जो कि बहुत तेजी से देश में फैल रहा है. हर दिन सामने आ रहे नए मामलों में अधिकतर मामले नए स्ट्रेन से जुड़े हुए हैं.
लोग सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं. लोग भीड़-भाद वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और कई लोग बिना मास्क लगाए ही सड़कों पर घुमते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़िए: यूपी में हुई कंटेनमेंट जोन की वापसी, लखनऊ में कड़े किये गये नियम
महाराष्ट्र से सबसे अधिक नए मामले
कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक नए मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 57,000 नए मामले सामने आए हैं.
राज्य में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है, जबकि राज्य में वीकेंड पर पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा.
यूपी में 24 घंटों में 31 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना ने तेजी से रफ्तार पकड़ी है. रविवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 31 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही पंजाब में रविवार को 51 और छत्तीसगढ़ में रविवार को 36 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
देशभर में रविवार को कोरोना की चपेट में आने से 490 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में रविवार को सबसे अधिक 235 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.
यह भी पढ़िए: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पीएम ने ली हाई लेवल मीटिंग, दिया कड़े और व्यापक कदम उठाने पर जोर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.