नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के एक दिन में 1,65,553 नए मामले सामने आए जो 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,78,94,800 पर पहुंच गई है.
देश में 21 लाख से ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत रह गई जो लगातार छठवें दिन 10 प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 9.36 प्रतिशत है.
सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीमारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,25,972 हो गयी है. पिछले 24 घंटों में 3,460 मरीजों की मौत हुई है.
India reports 1,65,553 new #COVID19 cases, 2,76,309 discharges & 3,460 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry
Total cases: 2,78,94,800
Total discharges: 2,54,54,320
Death toll: 3,25,972
Active cases: 21,14,508Total vaccination: 21,20,66,614 pic.twitter.com/ARidVHcqv7
— ANI (@ANI) May 30, 2021
मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के लिए 20,63,839 नमूनों की जांच की गई. इसके साथ ही अब तक कुल 34,31,83,748 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
उसने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 21,14,508 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 7.58 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 91.25 प्रतिशत है.
संक्रमण के नए मामले 46 दिनों में सबसे कम है. भारत में 13 अप्रैल को महामारी के 1,61,739 मरीज सामने आए थे.
आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,54,54,320 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत है.
यह भी पढ़िए: Corona की दूसरी लहर में बह गया बचपन, दिल्ली में 32 बच्चे हो गए अनाथ
महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें
देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार पहुंच गए थे.
वहीं, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गए थे. भारत ने चार मई को दो करोड़ संक्रमितों का गंभीर आंकड़ा पार किया था.
देश में जिन 3,460 और लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 832 लोगों की मौत महाराष्ट्र, 492 की कर्नाटक, 486 की तमिलनाडु, 198 की केरल, 155 की उत्तर प्रदेश, 148 की पश्चिम बंगाल, 125 की पंजाब, 122 की दिल्ली और 104 लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई.
वैश्विक महामारी से देश में अब तक 3,25,972 लोगों की मौत हुई है. इनमें से सबसे अधिक 94,030 लोगों की महाराष्ट्र, 28,298 की कर्नाटक, 24,073 की दिल्ली, 23,261 की तमिलनाडु, 20,208 की उत्तर प्रदेश, 15,268 की
पश्चिम बंगाल, 14,305 की पंजाब और 12,979 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं.
यह भी पढ़िए: Mann ki Baat: पीएम मोदी ने अपने 7 सालों के कामकाज का हिसाब दिया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.