Mann ki Baat: पीएम मोदी ने अपने 7 सालों के कामकाज का हिसाब दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपनी सरकार के 7 साल के कामकाजों के बारे में देशवासियों को जानकारी दी. उन्होंने मन की बात (Mann ki Baat) कार्यक्रम में क्या कुछ जरूरी बात बताई, आप इस रिपोर्ट में पढ़िए..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 30, 2021, 01:12 PM IST
  • मन की बात में मोदी सरकार के कामकाज का हिसाब
  • पीएम ने 7 साल की हर बड़ी उपलब्धियों को बताया
Mann ki Baat: पीएम मोदी ने अपने 7 सालों के कामकाज का हिसाब दिया

नई दिल्ली: मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सकारात्मकता जगाते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश विजयी होगा. उन्होंने कहा कि सरकार के 7 साल के कार्यकाल में पूर्वोत्तर से कश्मीर तक शांति और विकास का भरोसा जगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के 7 सालों के कई मुखय कामकाजों का ब्योरा दिया.

मोदी सरकार के 7 सालों का मंत्र

पीएम मोदी ने कहा कि 'आज 30 मई को हम 'मन की बात' कर रहे हैं और संयोग से ये सरकार के 7 साल पूरे होने का भी समय है. इन वर्षों में देश 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मंत्र पर चला है.'

'इन 7 वर्षों में जो कुछ भी उपलब्धि रही है, वो देश की रही है, देशवासियों की रही है. कितने ही राष्ट्रीय गौरव के क्षण हमने इन वर्षों में साथ मिलकर अनुभव किए हैं.'

उन्होंने कहा कि 'मुझे कितने ही देशवासियों के संदेश, उनके पत्र देश के कोने-कोने से मिलते हैं. कितने ही लोग देश को धन्यवाद देते हैं कि 70 साल बाद उनके गांव में पहली बार बिजली पहुंची है. कितने ही लोग कहते हैं कि हमारा भी गाँव अब पक्की सड़क से, शहर से जुड़ गया है.'

7 सालों में सबकी खुशियों में हु शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'एक आदिवासी इलाके से कुछ साथियों ने मुझे एक संदेश भेजा था कि सड़क बनने के बाद पहली बार उन्हें ऐसा लगा कि वो भी बाकी दुनिया से जुड़ गए हैं. ऐसे ही कहीं कोई बैंक खाता खुलने की ख़ुशी साझा करता है. इन 7 सालों में आप सबकी ऐसी करोड़ों खुशियों में, मैं शामिल हुआ हूं.'

उन्होंने बताया कि 'आजादी के बाद 7 दशकों में हमारे देश के केवल साढ़े तीन करोड़ ग्रामीण घरों में ही पानी के connection थे, लेकिन पिछले 21 महीनों में ही साढ़े चार करोड़ घरों को साफ पानी के connection दिए गए हैं.'

गरीबों का मुफ्त इलाज और डिजिटल इंडिया

पीएम मोदी ने कहा कि 'एक नया विश्वास देश में आयुष्मान योजना से भी आया है. जब कोई गरीब मुफ्त इलाज से स्वस्थ होकर घर आता है तो उसे लगता है कि उसे नया जीवन मिला है.'

'इन 7 सालों में भारत ने Digital लेनदेन में दुनिया को नई दिशा दिखाने का काम किया है. हम record satellite भी प्रक्षेपित कर रहे हैं और record सड़कें भी बना रहे हैं.'

पूर्वोत्तर से लेकर कश्मीर तक नया भरोसा जगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये दावा किया 'इन 7 वर्षों में ही देश के अनेक पुराने विवाद भी पूरी शांति और सौहार्द से सुलझाए गए हैं. पूर्वोत्तर से लेकर कश्मीर तक शांति और विकास का एक नया भरोसा जगा है.'

उन्होंने कहा कि 'इन 7 सालों में हमने साथ मिलकर ही कई कठिन परीक्षाएं भी दी हैं और हर बार हम सभी मजबूत होकर निकले हैं. कोरोना महामारी के रूप में, इतनी बड़ी परीक्षा तो लगातार चल रही है. इस वैश्विक महामारी के बीच भारत, 'सेवा और सहयोग' के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है.'

तूफान पर प्रधानमंत्री मोदी का संदेश

पीएम मोदी ने हाल ही में आए तूफान पर कहा कि 'अभी अभी पिछले 10 दिनों में ही देश ने फिर 2 बड़े cyclone 'ताऊ-ते' और पूर्वी coast पर cyclone यास. देश और देश की जनता इनसे पूरी ताकत से लड़ी और कम से कम जनहानि सुनिश्चित की.'

उन्होंने बताया कि 'विपदा की इस कठिन और असाधारण परिस्थिति में cyclone से प्रभावित हुए सभी राज्यों के लोगों ने जिस प्रकार से साहस का परिचय दिया है. उसके लिए मैं आदरपूर्वक सभी नागरिकों की सराहना करना चाहता हूं.'

पीएम ने कहा कि 'केंद्र, राज्य सरकारें और स्थानीय प्रशासन सभी एक साथ मिलकर इस आपदा के सामने करने में जुटे हैं. मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने करीबियों को खोया है.'

कोरोना की दूसरी लहर पर पीएम मोदी

मोदी ने बोला कि 'हमने पहली wave में भी पूरे हौंसले के साथ लड़ाई लड़ी थी, इस बार भी वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत विजयी होगा. दो गज दूरी, मास्क से जुड़े नियम हों या फिर vaccine, हमें ढिलाई नहीं करनी है, यही हमारी जीत का रास्ता है.'

उन्होंने कहा कि 'कोरोना की शुरुआत में देश में सिर्फ एक ही testing lab थी, लेकिन आज ढाई हजार से ज्यादा labs काम कर रही हैं. शुरू में कुछ सौ test एक दिन में हो पाते थे, अब 20 लाख से ज्यादा test एक दिन में हो रहे हैं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'कितने ही Frontline workers, sample collection के काम में लगे हुए हैं. संक्रमित मरीजों के बीच जाना, उनका sample लेना, ये कितनी सेवा का काम है.'

इसे भी पढ़ें- PM Modi का दावा, 'दूसरी लहर पर भी विजय हासिल करेगा भारत'

उन्होंने ये भी कहा कि 'आप सोचिए, हमारे देश में इतना बड़ा संकट आया, इसका ऐसे देश की हर एक व्यवस्था पर पड़ा. कृषि व्यवस्था ने खुद को इस हमले से काफी हद तक सुरक्षित रखा. सुरक्षित ही नहीं रख, बल्कि प्रगति भी की, आगे भी बढ़ी.'

इसे भी पढ़ें- Modi Sarkar 2.0 में कभी खुशी, कभी गम.. कैसा रहा दूसरा कार्यकाल?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़