मुंबईः कोरोना से सबसे अधिक बुरी हालत में इस वक्त महाराष्ट्र हैं. यहां बड़े पैमाने पर कोरोन के मामले आ रहे हैं, जो कि लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2940 नए संक्रमित सामने आए हैं. यह एकदिन में कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है. अब राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 44,582 हो गई है. राज्य में पुलिस भी कोरोना से बुरी तरह जूझ रही है. महाराष्ट्र पुलिस के 1666 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 18 की मौत हो चुकी है.
Maharashtra records highest spike of 2940 COVID-19 cases in a single day today, taking the total number of positive cases in the state to 44,582: State Health Department pic.twitter.com/75H7Ha54PP
— ANI (@ANI) May 22, 2020
शुक्रवार को 63 मरीजों की मौत
राज्य में शुक्रवार को कोरोना के कुल 63 मरीजों की मौत हो गई. इस प्रकार राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 1517 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार छठा दिन है, जब महाराष्ट्र में दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. अब तक राज्य में कुल 12583 मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल 30474 ऐक्टिव केस बचे हैं. राज्य में 332777 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.
मुंबई में 27 हजार के पार पहुंचे कोरोना के मरीज
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1751 मामले सामने आए और कुल 27 मरीजों की मौत हो गई. सिर्फ मुंबई में ही कोरोना के मरीजों की संख्या अब 27251 हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वाले कुल 1517 लोगों में से 909 लोग सिर्फ मुंबई से ही हैं. बीएमसी ने बताया कि मुंबई के धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 53 नए केस सामने आए. शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत के साथ धारावी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 57 पहुंच गई है.
कोरोना के साथ जीना मजबूरी, ये उपाय करना बेहद जरुरी
पुलिसकर्मियों पर कोरोना का कहर
कोरोना योद्धा महाराष्ट्र पुलिस के लिए पिछले 48 घंटों में वायरस कहर बन कर टूटा और इस दौरान बल के 288 कर्मी इसकी चपेट में आ गए जबकि चार और की इसने जान ले ली. महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार बल के कुल 1666 कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 16 की मृत्यु हो चुकी है. संक्रमण प्रभावित में बल के कुल कर्मियों में 183 अधिकारी और 1483 पुरुष पुलिसकर्मी हैं.
कोरोना काल में अमेरिकन ज्योतिषी की भविष्यवाणी