नई दिल्लीः देश कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी पड़ती जा रही है, कोरोना के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 60,753 संक्रमितों की पहचान हुई, 97,779 मरीज ठीक हो गए, जबकि 1,645 ने जान गंवा दी. इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 38,709 की कमी आई.
दूसरे दिन 2 हजार से कम मौतें
यह पिछले दो महीनों में लगातार दूसरा दिन है जब महामारी से रोज होने वाली मौतों की संख्या 2,000 से नीचे आ गई है. यह लगातार 12वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए हैं. 15 जून को, भारत में 60,461 मामले दर्ज किए गए, जो 29 मार्च के बाद सबसे कम हैं.देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,98,23,546 है.
एक्टिव केस लगातार कम हो रहे
सक्रिय मामले 10 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 7,60,019 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,85,137 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 97,743 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक डिस्चार्ज हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 2,86,78,390 हो गई है.
ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी को 'जमीन पर उतरना चाहिए', ये सलाह भी अब बेफिजूल ही लगती है
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 27,23,88,783 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 33,00,085 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 18 जून तक 38,92,07,637 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से शुक्रवार को 19,02,009 नमूनों की जांच की गई.
ये भी पढ़ेंः ओलंपिक पदक जीतने से चूक गए थे मिल्खा सिंह, ऐसे पड़ा था 'फ्लाइंग सिख' नाम
4 शेरों में कोरोना की पुष्टि
तमिलनाडु के वंडालूर में अरिग्नार अन्ना चिड़ियाघर में 4 शेरों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है. इनमें दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा वैरिएंट का पाया गया है. चिड़ियाघर की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, संक्रमित शेरों से लिए गए नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला कि उनमें डेल्टा वैरिएंट मौजूद है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.