लखनऊ: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत संक्रमण के मामले में तीसरे नम्बर पर है. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात 4 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे मुख्यमंत्री तक कोरोना पहुंचने का डर है लेकिन अभी किसी तरह की कोई परेशानी वाली बात नहीं है.
सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसवाले पॉजिटिव
उल्लेखनीय है कि वाराणसी पुलिस लाइन में कोरोना की एंटीजन जांच के दौरान 3-4 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
क्लिक करें- बड़ा खुलासा: लखनऊ में नाबालिग नेशनल लेबल शूटर ने ही अपनी मां और भाई को मारा था
सीएम की सुरक्षा में इन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पुलिस लाइन हैलीपैड पर लगाई गई थी. शायद यही वजह थी कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यक्रम भी अचानक बदल दिए थे.
BHU के दौरे पर थे सीएम योगी
आपको बता दें कि बीएचयू में दो मरीजों की मौत की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को यूनिवर्सिटी पहुंचे थे.
क्लिक करें- तेजप्रताप के बहाने लालू पर जदयू-भाजपा का हमला, राजद ने दिया करारा जवाब
बीएचयू सेंट्रल ऑफिस में मीटिंग के दौरान सीएम ने सुसाइड को लेकर चर्चा की. बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर एसके माथुर के मुताबिक सीएम योगी इसे लापरवाही नहीं बल्कि हादसा मानते हैं.