क्या महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन? शाम को सीएम उद्धव कर सकते हैं ऐलान

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि आज शाम को वे राज्य के निवासियों को संबोधित करेंगे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 2, 2021, 05:01 PM IST
  • रात साढ़े 8 बजे सीएम उद्धव का संबोधन
  • मुंबई समेत पूरे राज्य में बिगड़ रहे हालात
क्या महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन? शाम को सीएम उद्धव कर सकते हैं ऐलान

मुंबई: देश में कोरोना वायरस लगातार भयावह होता जा रहा है. वायरस की नई लहर लोगों के जीवन को खतरे में डाल रही है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि आज शाम को वे राज्य के निवासियों को संबोधित करेंगे. 

रात साढ़े 8 बजे सीएम उद्धव का संबोधन

महाराष्ट्र में जिस स्पीड से कोरोना वायरस बढ़ रहा है उससे लगता है कि फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है. महाराष्ट्र सरकार इस मुद्दे आज फैसला लेगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात 8:30 बजे राज्य की जनता को संबोधित करने वाले हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री लॉकडाउन लगाने या नहीं लगाने का एलान कर सकते हैं. 

अपने भाषण से पहले सीएम कोरोना की स्थिति पर संबंधित अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे, जहां लॉकडाउन पर फैसला लिया जा सकता है. 

मुंबई में बिगड़ रहे हालात

मुंबई में कोरोना संक्रमण के 8646 नए मामले आए हैं.  BMC ने कहा कि महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. शहर में Covid 19 संक्रमितों की संख्या 4,23,360 हो गई है. संक्रमण से मुंबई में 18 और मरीजों की मौत हो गयी. पिछले साल दिसंबर के पहले सप्ताह से एक दिन में मौत का यह सबसे ज्यादा मामला है.

ये भी पढ़ें- 1983 की जीत ने दिया था आत्मविश्वास, 2011 की विश्वविजय ने बनाया क्रिकेट की दुनिया का बादशाह

पुणे में होटल, रेस्टोरेंट सब बंद

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुणे में सख्ती लागू की गई है. अब पुणे में कल शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. 3 अप्रैल से अगले शुक्रवार तक नाइट कर्फ्यू रखने का ऐलान किया गया है. इस दौरान बार, होटल, रेस्टोरेंट सब बंद रहेंगे.  

दिल्ली में भी कोरोना बेकाबू

देश की राजधानी दिल्ली में भी बीते दिन 2700 से अधिक केस सामने आए, जो साल 2021 का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली में बढ़ते कोरोना मरीजों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संकट से निपटने के लिये आपात बैठक कर रहे हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़