Cyclone Yaas ALERT: आ रहा है 'यास' तूफान, अलर्ट पर हिंदुस्तान

पश्चिम बंगाल, ओडिशा के तटीय इलाकों में यास तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है. कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. 5 राज्यों में NDRF की 99 टीमें तैनात की गई हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 25, 2021, 11:41 AM IST
  • कल शाम तक आएगा 'यास' तूफान
  • संकट की रफ्तार 185 किमी./घंटा?
Cyclone Yaas ALERT: आ रहा है 'यास' तूफान, अलर्ट पर हिंदुस्तान

नई दिल्ली: चक्रवात तूफान यास को लेकर हाई अलर्ट है, सरकार ने तूफान से निपटने की तैयारी कर रखी है. इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि तूफान कल यानी बुधवार दोपहर तक ओडिशा पहुंच सकता है.

तूफान अभी पारादीप से 320 किमी दूर है. हवा की रफ्तार 165 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. हवा की रफ्तार 185 km/Hr तक जा सकती है. इधर सेना और NDRF के जावानों ने मोर्चा संभाल रखा है. अब तक 10 लाख लोगों सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

चक्रवात के 'चक्र' में कितने राज्य?

ओडिशा के भुवनेश्वर में बारिश की शुरुआत
ओडिशा के चांदीपुर में तूफान की चेतावनी
ओडिशा के जगतसिंहपुर में भारी बारिश और हवा
ओडिशा के पारादीप में मछुआरों को चेतावनी
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में NDRF के जवान तैनात
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में INS डेगा, INS रजाली तैयार

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तूफान को लेकर हाई अलर्ट है. सेना और NDRF की टीमें तैनात हैं. अबतक 10 लाख लोगों को सुरक्षित जगह ले जाया गया है. तूफान कल दोपहर ओडिशा के तट पर पहुंच सकता है.

यास तूफान से जुड़े 10 बड़े अपडेट

1). 24 घंटे में बंगाल और ओडिशा के तट पर पहुंचेगा यास- IMD
2). 26 मई को ओडिशा, बंगाल के तटों को पार कर सकता है
3). बंगाल में NDRF की 10 और टीमें तैनात- डीजी, NDRF
4). प. बंगाल में यास तूफान के मद्देनज़र कुल 45 टीमें तैनात- डीजी, NDRF
5). चक्रवात तूफान यास की वजह से भुवनेश्वर में बारिश शुरू 
6). फिलहाल यास तूफान पारादीप से 320 किमी दूर
7). राहत-बचाव में अब तक 10 लाख लोगों को निकाला गया
8). तूफान की रफ्तार 155-165 किमी/घंटा रहने की संभावना
9). तूफान की रफ्तार 185 किमी/घंटा तक भी हो सकती है
10). यास तूफान के मद्देनजर बिहार-यूपी में बारिश का अलर्ट

5 राज्यों में NDRF की 99 टीमें तैनात

मौसम विभाग ने यास को बहुत गंभीर चक्रवात की श्रेणी में शामिल किया है. IMD के मुताबिक यहां 185 किलोमीटर प्रति घंटे (kmph) की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 26 मई की शाम तक इस चक्रवाती तूफान के राज्य के उत्तरी ओडिशा के पारादीप और पश्चिम बंगाल के सागर आइलैंड से टकराने की संभावना है.

इसका असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, और अंडमान निकोबार द्वीप समूह जैसे राज्यों में दिख सकता है. केंद्र सरकार ने NDRF की 99 टीमें तैनात की हैं. तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हो सकता है.

पश्चिम बंगाल के नक्शे को देखकर अगर समझें तो आज सूबे के मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली और उत्तर 24 परगना में 155 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी और शाम में तूफान की रफ्तार 170 किलो मीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी.

बंगाल के इन जिलों पर 'यास' का असर

मिदनापुर
दक्षिण 24 परगना
हावड़ा
हुगली
उत्तर 24 परगना

झारखंड के इन जिलों पर 'यास' का असर

झारखंड में तूफान के बाद भारी बारिश की आशंका है. नक्शों में देखें तो झारखंड के 

पूर्वी सिंहभूम
पश्चिमी सिंहभूम
सिमडेगा
सरायकेला
खरसावां
रांची
गुमला
खूंटी
हजारीबाग
बोकारो
देवघर
धनबाद
दुमका
गिरिडीह

में तूफान के बाद भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है.

पश्चिम बंगाल में NDRF की 35, ओडिशा में 52, अंडमान में 1, आंध्र प्रदेश में 3 और तमिलनाडु में 5, झारखंड में 4 टीमें तैनात की गई हैं और कुल 50 टीमें देश के विभिन्न BASE पर तैयार रहेगी, जिसे जरूरत पड़ने पर जल्दी से AIR LIFT किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- वह तूफानी रात, जिसने 36 साल पहले ले ली थी बांग्लादेश में 10 हजार लोगों की जान

नौसेना के पूर्वी कमान मुख्यालय ने 4 युद्धपोतों को ह्यूमन असिस्टेंस एंड डिजास्टर रिलीफ (HDR) के लिए स्टैंड-बाय पर रखा. NDRF DG ने बताया कि चक्रवात यास के दौरान ओडिशा, पश्चिम बंगाल में ऑक्सीजन PLANTS और उससे जुड़ी सड़कों को OPERATIONAL रखना प्राथमिकता है.

इसे भी पढ़ें- नया निदेशक मिलने से पहले जान लीजिए CBI की पूरी A B C D

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़