Delhi Elections: अरविंद केजरीवाल के एक के बाद एक ऑफर, अब महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने की घोषणा की

Arvind Kejriwal Offers before Delhi Elections: पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि कल से पंजीकरण शुरू हो जाएगा. तो ऐसे में जानें किन्हें ये रकम मिलेगा और कैसे?

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 12, 2024, 02:23 PM IST
  • योजना पंजीकरण कल से शुरू होगा
  • लेकिन तत्काल धनराशि नहीं मिलेगी
Delhi Elections: अरविंद केजरीवाल के एक के बाद एक ऑफर, अब महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने की घोषणा की

Delhi 2025 Assembly polls: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की कि अगर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी 2025 के विधानसभा चुनावों के बाद तीसरी बार सत्ता में लौटती है तो राष्ट्रीय राजधानी में 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला के खाते में 2,100 रुपये जमा किए जाएंगे.

हालांकि, उन्होंने कहा कि कल से पंजीकरण शुरू होने के बावजूद, राशि तुरंत जमा नहीं की जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि चुनावों की तारीख अगले 10 से 15 दिनों में घोषित की जानी है.

उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी के साथ महिला सम्मान योजना कार्यक्रम में कहा, 'मैंने पहले हर महिला को 1,000 रुपये देने का वादा किया था. लेकिन कुछ महिलाएं मेरे पास आईं और कहा कि मुद्रास्फीति के कारण 1,000 रुपये पर्याप्त नहीं होंगे. इसलिए, सभी महिलाओं के खातों में 2,100 रुपये जमा किए जाएंगे.'

उन्होंने कहा, 'आज सुबह आतिशी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके बाद यह योजना लागू कर दी गई है.'

इस साल मार्च में, तत्कालीन केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री सम्मान योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की थी.

दिल्ली की यह पहल मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना से मिलती-जुलती है, जिसके तहत निम्न और मध्यम वर्ग के घरों की महिलाओं को उनके खातों में हर महीने 1,000 रुपये भेजे जाते हैं.

आज अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना दिल्ली सरकार के लिए वरदान साबित होगी, क्योंकि मासिक निधि से लाभान्वित होने वाली 'माताओं और बहनों का आशीर्वाद' इस योजना को मिलेगा.

उन्होंने कहा, 'महिलाएं हमारे देश का भविष्य बनाती हैं और हम उनके काम में उनका साथ देना अपना सौभाग्य समझते हैं. दिल्ली की दो करोड़ की आबादी के साथ मिलकर हम बड़ी से बड़ी बाधाओं को पार करते हैं. कोई भी बाधा हमें शहर के लोगों के लिए अच्छा काम करने से नहीं रोक सकती.'

भाजपा पर निशाना
भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले मार्च में इस योजना की घोषणा की थी और उम्मीद जताई थी कि कम से कम मई तक इसे लागू कर दिया जाएगा. दिल्ली शराब नीति मामले में मार्च में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अपनी गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'लेकिन उन्होंने साजिश रची और मुझे धोखाधड़ी के मामले में जेल भेज दिया. जेल से लौटने के बाद से मैंने आतिशी के साथ इस योजना को लागू करने के लिए काम किया है.'

सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 13 सितंबर को उन्हें तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. चार दिन बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

ऑटो चालकों को किया खुश
इससे पहले केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में ऑटो चालकों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की. इनमें से प्रमुख गारंटी में बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये और 10 लाख रुपये का जीवन बीमा शामिल है.

ये भी पढ़ें- Alimony Amount: अब डाइवोर्स सेटलमेंट केस में नहीं कर सकेंगे मनमानी, सुप्रीम कोर्ट ने गुजारा भत्ता राशि तय करने के लिए 8 कारक तय किए

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़