नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के एक रिश्तेदार लोकेश गर्ग ने एमपी के छतरपुर में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि एक शख्स ने फोन करके धीरेन्द्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी है. वहीं बाबा ने दावा किया है कि 40 करोड़ लोग बागेश्वर धाम के साथ है.
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बयान
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में कहा है कि 'उन्होंने किसी पादरी को एक्सपोज नहीं किया. मेरे साथ देश की 40 करोड़ जनता है. किसी को आपत्ति है तो उसका स्वागत है. बागेश्वर धाम में आकर बात करें.'
धीरेन्द्र शास्त्री के रिश्तेदार लोकेश का कहना है कि फोन करने वाले ने बाद में अपना नाम अमर सिंह बताया था. छतरपुर की बमीठा पुलिस ने इस मामले में धारा 506 और 507 के तहत FIR दर्ज कर ली है.
FIR में क्या-क्या लिखा है? जानिए
आपको बताते हैं कि मध्य प्रदेश के छतरपुर में जो FIR दर्ज की गई है उसमें क्या लिखा है.
रात करीब 9.15 मिनट पर मेरे मोबाइल नं 87179***** पर फोन आया. मैंने फोन उठाया तो दूसरे तरफ से कोई अज्ञात व्याक्ति बोला कि धीरेन्द्र से बात कराओ, तो मैंने बोला कि कौन धीरेन्द्र, तो उसने बोला बागेश्वर वाले धीरेन्द्र शास्त्री से.. तो मैने कहा कि हमारी पहुंच नहीं है बात कराने की, दूसरे तरफ वाला व्यक्ति बोला कि उनकी तेरहवीं की तैयारी कर लेना. मैने बोला क्यों कर लेना आप कौन बोल रहे हैं. मैं आपको नहीं जानता तो वह बोला मैं अमर सिंह बोल रहा हूं. धीरेन्द्र की तेरहवीं की तैयारी कर लेना और फोन काट दिया. श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मेरे चचेरे भाई हैं. उनके संबंध में मोबाइल नं..897634**** के उपयोग करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने अनर्गल बातचीत किया है. अत: अनुरोध है कि वैधानिक कार्रवाई करने का कष्ट करें.
प्रार्थी
लोकेश गर्ग
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपने पहले दिए गए बयान में हिंदू राष्ट्र की बात कही थी. जिसके बाद उन्हें को जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि तेरहवीं की तैयारी कर लेना. फिलहाल धमकी के बाद मध्य प्रदेश के छतरपुर में FIR दर्ज कर ली गई है. आगे इस मामले में क्या कुछ होता है इससे जुड़ा अपडेट आपको ज़ी हिन्दुस्तान पर मिलता रहेगा.
इसे भी पढ़ें- बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री को किसने दी जान से मारने की धमकी? जानें पूरा माजरा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.