पत्नी मेलानिया ही नहीं बल्कि बेटी इंवाका भी भारत दौरे पर ट्रंप के साथ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत आने वाले हैं. पहले खबर थी कि इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी भारत आ रही हैं जिसे लेकर देश में तैयारियां शुरू की जा चुकी है. लेकिन अब राष्ट्रपति के दौरे से जुड़ी और एक बड़ी खबर सामने आई है, इस दौरे पर न सिर्फ मेलानिया बल्कि ट्रंप के परिवार के और भी दो सदस्य आ रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 22, 2020, 03:33 PM IST
    • ट्रंप के साथ बेटी और दामाद भी
    • पूरे परिवार के साथ पहली बार ट्रंप भारत दौरे पर
पत्नी मेलानिया ही नहीं बल्कि बेटी इंवाका भी भारत दौरे पर ट्रंप के साथ

नई दिल्ली: अमेरिक (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump ) के दो दिवसीय दौरे को लेकर नई जानकारी सामने आई है. 24 और 25 के दौरे के दौरान ट्रंप सिर्फ अपनी पत्नी मेलानिया के साथ नहीं बल्कि अब अपनी बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कशनर के साथ भारत आ रहे हैं.

अगर इन तीन दिनों में बना रहे हैं 'ताजमहल' का प्लान तो पढ़े खबर

बता दें कि ताजमहल देखने के लिए ज्यादा समय मिल सके इसके लिए ट्रंप ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम जाने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है. 

पहले दिन यानी 24 फरवरी को इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- ट्रंप 24 फरवरी को 11:30 बजे के आसपास अहमदाबाद पहुचेंगे.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे.
- इसके बाद एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक मोदी-ट्रंप रोड शो करेंगे.
- दोपहर 12:30 से 1 बजे के बीच पीएम मोदी और ट्रंप मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे. वहां वे मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे 
- शाम साढ़े तीन बजे डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप आगरा के लिए रवाना होंगे.
- शाम 5 बजे डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप आगरा में ताजमहल देखेंगे. इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
- 24 फरवरी को वे दिल्ली के ITC मौर्या (ITC Maurya) होटल में रुकेंगे.

होली के मौके पर बढ़ सकती हैं परेशानियां, 46 ट्रेनों को किया गया रद्द.

दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को होगा ये कार्यक्रम
- सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन जाएंगे. 
- सुबह 10:45 बजे डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ राजघाट जाएंगे. 
- सुबह साढ़े 11 बजे हैदराबाद हाउस में पत्रकारों को संबोधित करेंगे. 
- शाम 3 बजे भारत के दिग्गज कारोबारियों के साथ मुलाकात करेंगे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक भारत में ट्रंप का ये आखिरी कार्यक्रम होगा.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़