शिलांगः हल्की तीव्रता का भूकंप आना सामान्य होता जा रहा है. यह असामान्य घटना कुछ घंटों के अंतराल में देश के किसी भी हिस्से में घट रही है. दिल्ली-एनसीआर, पूर्वोत्तर के राज्य, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक तक एक-एक कर भूकंप के झटके हर दिन ही लग रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार दोपहर मेघालय भी हल्की तीव्रता के भूकंप से कांपा.
दोपहर साढ़े 12 बजे लगे झटके
जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर को मेघालय में तुरा के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके दोपहर को 12:24 मिनट पर महसूस किया गया. सेंटर ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 रही. हल्की तीव्रता होने के कारण जान-माल हानि के नुकसान की जानकारी नहीं है. लेकिन लगातार भूकंपीय गतिविधि से लोगों में डर है.
Earthquake of magnitude 3.9 on the Richter scale struck near Tura in Meghalaya at 1224 hours today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) June 28, 2020
शुक्रवार को भी आया था भूकंप
इससे दो दिन पहले भी मेघालय की धरती कांपी थी. शुक्रवार को मेघालय के तुरा से पश्चिम में 79 किमी दूर इसका केंद्र था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है. शनिवार को रोहतक में भूकंप के झटके लगे थे.
बाढ़ में फंसा असम, 704 गांवों में भरा पानी, 15 की मौत
4 दिन में तीसरी बार डोली रोहतक की जमीन, आया 2.4 तीव्रता का भूकंप