नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय की टीम शुक्रवार सुबह-सुबह पश्चिम बंगाल में दो मंत्रियों के घर छापेमारी करने के लिए पहुंची. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नगर निगम नौकरी घोटाले के मामले में यह छापेमारी चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीमें अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस और मंत्री तापस रॉय के ठिकानों पर पहुंची हैं.
#WATCH | ED raid underway at the premises of TMC leader Tapas Roy in Kolkata. Details awaited. pic.twitter.com/6krSETUXxF
— ANI (@ANI) January 12, 2024
तृणमूल नेताओं के घर छापेमारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी की एक टीम तृणमूल कांग्रेस नेता सुजीत बोस के दो ठिकानों पर पहुंची है. वहीं तापस रॉय के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है. इसके अलावा नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष के घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है.
#WATCH | ED raid underway at the premises of West Bengal minister and TMC leader Sujit Bose in Kolkata. Details awaited. pic.twitter.com/qQNCYuSIV5
— ANI (@ANI) January 12, 2024
ईडी की टीम पर हुआ था हमला
बता दें कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के संदेशखली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. भीड़ ने ईडी टीम के साथ-साथ सीआरपीएफ वाहन को भी निशाना बनाया था. तब हमले में ईडी के तीन अधिकारियों को चोट भी आई थी. इस हमले के कुछ दिनों बाद ईडी की टीम फिर पश्चिम बंगाल में कार्रवाई कर रही है.
बिना डरे काम करने का निर्देश
वहीं हमले के बाद ईडी के कार्यवाहक निदेशक राहुल नवीन ने कोलकाता पहुंचकर टीम के साथ बैठक की थी. उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि निडर होकर जांच कीजिए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अधिकारियों को शाहजहां शेख के सीमा पार संबंधों के बारे में पता लगाने के लिए एनआईए के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी के कार्यवाहक निदेशक ने अधिकारियों के साथ महिला पुलिसकर्मियों पर भी फोकस करने के लिए कहा. इसका मकसद कार्रवाई के दौरान विरोध करने वाली महिलाओं को भी नियंत्रित करना है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.