नई दिल्लीः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का नाम बदलकर मेटा कर दिया गया है. भले ही फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग भविष्य के वर्चुअल रियलिटी विजन (मेटावर्स) को पाने के लिए रीब्रांडिंग की बात कर रहे हों, लेकिन ट्विटर पर फेसबुक के इस कदम का मजाक उड़ाया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से लेकर आम लोग फेसबुक के मजे ले रहे हैं और मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. वहीं, कई लोग कह रहे हैं कि फेसबुक रीब्रांडिंग करके मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रहा है.
ट्विटर ने किया मजाक
फेसबुक की रीब्रांडिंग को लेकर ट्विटर ने चुटकी ली.
BIG NEWS lol jk still Twitter
— Twitter (@Twitter) October 28, 2021
ट्विटर ने लिखा, 'BIG NEWS lol jk still Twitter'. ट्विटर के इस ट्वीट के बाद तमाम यूजर्स ने फेसबुक पर मजेदार मीम्स शेयर किए.
लोगों ने भी लिए मजे
प्रीतम सूर्यवंशी नामक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया कि मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक के मसलों को सुलझाने के लिए मेटा नाम करके नया तरीका खोजा है.
Mark Zuckerberg got innovative idea how to deal Facebook via #Meta pic.twitter.com/ne04sgqNwD
— Pritam Sooryavanshi (@Impritam67) October 29, 2021
इसी तरह @1992gaurav नामक ट्विटर हैंडल से गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म के मनोज वाजपेयी के एक सीन के साथ मीम शेयर किया गया. इसमें फेसबुक का नाम मेटा करने पर लोगों के रिएक्शन बताए गए हैं.
Facebook to #Meta
Reactions, a - pic.twitter.com/RR9n3RF1lb
— GAURAV SHRISHRIMAL (@1992gaurav) October 29, 2021
फेसबुक के नाम बदलने पर @SodaStrategy नामक ट्विटर यूजर ने भी मजेदार मीम साझा किया.
Facebook after changing it's company name:#Meta #Metaverse pic.twitter.com/9uGonsMszL
— StrategySoda (@SodaStrategy) October 29, 2021
वहीं, @no_offencer के मीम को देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
Me after watching facebook new logo and name #Meta pic.twitter.com/JIsAQ0u8tM
— A_R (@no_offencer) October 29, 2021
इसमें वह फेसबुक के नाम बदलने का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
इसलिए बदला नाम
बता दें कि जुकरबर्ग ने कहा था कि 'भविष्य के वर्चुअल-रियलिटी विजन (मेटावर्स) को पाने के लिए हम खुद की री-ब्रांडिंग कर रहे हैं. अब हमारे लिए फेसबुक फर्स्ट की जगह मेटावर्स फर्स्ट होगा. फेसबुक ने अपने आप को नई तकनीक मेटावर्स (Metaverse) के लिए रिब्रांड किया है.'
यह भी पढ़िएः Facebook का नाम बदला, मार्क जुकरबर्ग बोले- अब Meta के नाम से जानी जाएगी कंपनी
बकौल जुकरबर्ग, हमारी कंपनी लोगों को जोड़ने के लिए तकनीक बनाती है. नए नाम के साथ हमारे इरादों की भी झलक मिलती है. पुराना नाम हमारी पूरी और सही पहचान बताने में शायद उतना कामयाब नहीं रहा. इसके बाद भी लोग हमारे साथ जुड़े हैं. भविष्य में हम ज्यादा बेहतर तरीके से खुद को पेश कर पाएंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.