नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में अखिलेश यादव की मौजूदगी में सुरक्षा कर्मियों और पत्रकारों के बीच हुई मारपीट मामले में शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के 20 लोगों के खिलाफ पकबारा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 342 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
मुरादाबाद में अखिलेश यादव की मौजूदगी में 11 मार्च के एक होटल में उनके सुरक्षाकर्मियों और पत्रकारों के बीच हुई धक्कामुक्की की घटना के मामले में यह एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके साथियों द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट की गई थी.
उस दिन अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कुछ पत्रकारों ने उनसे कुछ व्यक्तिगत सवाल पूछे थे जिसपर पूर्व सीएम नाराज हो गए. इसके बाद उन्होंने अपने गार्ड्स और समर्थकों को सवाल पूछने वाले पत्रकारों पर हमला करने के लिए उकसाया था.
एफआईआर में कही गई है ये बात
एफआईआर इंडियन प्रेस एलाइवनेस एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ अवधेश पराशर ने दर्ज कराई है. दर्ज एफआईआर के मुताबिक, मुरादाबाद के होटल डे रेजिडेन्सी में 11/03/2021 को अखिलेश यादव की प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कुछ पत्रकारों ने उनसे कुछ व्यक्तिगत सवाल पूछ लिए जिससे अखिलेश यादव बुरी तरह छटपटा गए और उन्होंने अपने गार्डों और साथियों को पत्रकारों पर हमला करने के लिए उकसा दिया.' इसके बाद, वहां पर उपस्थित सिक्योरिटी गार्डों और 20 से अधिक समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं ने पत्रकारों को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया जिसमें कई पत्रकारों को गंभीर चोटें आई हैं उनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.