रायपुर के कोविड अस्पताल में लगी आग, पांच कोरोना मरीजों की मौत

जिस समय अस्पताल में आग लगी, उस समय वहां 34 कोरोना मरीज भर्ती थे. फायर ब्रिगेड की मदद से मरीजों को बाहर निकाला गया, लेकिन इस घटना में पांच मरीजों को बचाया नहीं जा सका. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 18, 2021, 09:47 AM IST
  • मरीजों को दूसरे अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • मृतकों को चार-चार लाख रुपये सहायता का ऐलान
रायपुर के कोविड अस्पताल में लगी आग, पांच कोरोना मरीजों की मौत

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित एक कोविड अस्पताल में शनिवार रात आग लगने से पांच मरीजों की मौत हो गई. इस अस्पताल में 34 कोरोना मरीज भर्ती थे. अस्पताल के जिस वार्ड में आग लगी, उस वार्ड में नौ कोरोना मरीज भर्ती थे.

आगे लगने के बाद मरीजों को वहां से निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन पांच मरीजों को बचाया नहीं जा सका. 

मौके पर पहुंचे रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि हमें शहर के पचपेड़ी नाका क्षेत्र में स्थित राजधानी अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी.

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस बल की गाड़ियों को अस्पताल भेज दिया गया था. मरीजों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया. फायर ब्रिगेड ने कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस घटना में पांच मरीजों को बचाया नहीं जा सका. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इन मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. 

अस्पताल में 34 कोरोना मरीज थे भर्ती
रायपुर के पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि जिस समय अस्पताल में आग लगी, उस समय वहां 34 कोरोना मरीज भर्ती थे.

जिस वार्ड में आग लगी, वहां पर नौ मरीजों को रखा गया था. कई मरीजों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पांच मरीजों की जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि सभी मरीजों को दूसरे कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. 

पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि आग किन कारणों से लगी थी. पुलिस अभी मामले की जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़िए: कोरोना की समीक्षा बैठक में बोले पीएम, टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का नहीं है कोई विकल्प

मृतकों के परिजनों को चार लाख की सहायता का ऐलान 

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं तथा दुर्घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों को चार-चार लाख वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है. 

यह भी पढ़िए: कोरोना का देश में नहीं थम रहा है कहर, पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़