नई दिल्ली: भारत में कोराना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखी है. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मरीजों का 24 घंटे में आए मरीजों के जो आंकड़े पेश किए वो एक बार फिर चौंकाने वाले थे. देश में एक दिन में कोरोना के 2.34 लाख नए मामले आए. वहीं इसी दौरान कुल 1,341 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई. इसके साथ ही देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई.
देश का कोई भी कोना कोराना के कहर से नहीं बच सका है. महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हर जगह हाहाकार मची हुई. मरीजों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि अस्पतालों में उन्हें रखने की जगह नहीं है, लैब्स सैंपलों की जांच समय से नहीं कर पा रही हैं. ऑक्सीजन के साथ-साथ इलाज में उपयोगी रेमडेसिविर इन्जेक्शन की भी कमी हो गई है. कहीं रेमडेसिविर की कालाबाजारी हो रही है तो कहीं चोरी. सरकार रेमडेसिविर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ इसकी कीमत पर भी नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है.
मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी कमी होती जा रही है. कई राज्य को पड़ोसी राज्यों से ऑक्सीजन मंगानी पड़ रही है. मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ डेथ रेट में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. श्मशान घाट में लोगों के अंतिम संस्कार के लिए नंबर लगाना पड़ रहा है. शवगृहों में मरीजों को रखने की व्यवस्था नहीं है.
पीएम ने की समीक्षा बैठक
ऐसी भयावह स्थिति के बीच नरेंद्र मोदी ने शनिवार देर रात एक समीक्षा बैठक की जिसमें विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी शामिल थे.
वैक्सीनेशन में भी आई तेजी
कोरोना वैक्सीनेशन के की संख्या में भी शनिवार को तेजी आई. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश भर में कुल 30 लाख लोगों ने वैक्सीनेशन कराया. इसके साथ ही देश में कोरोना वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर तकरीबन 12 करोड़ पहुंच गई है.
नहीं है वैक्सीन की कमी
इससे पहले शनिवार को 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति पर बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि शनिवार सुबह तक राज्यों को वैक्सीन की 14 करोड़ 15 लाख डोज सप्लाई की जा चुकी है. वेस्टेज को मिलाकर सब राज्यों ने लगभग 12.57 करोड़ वैक्सीन की डोज का इस्तेमाल किया है. वर्तमान में राज्यों के पास एक करोड़ 58 लाख डोज उपलब्ध हैं. और सप्लाई के अंदर वैक्सीन की 1.17 करोड( 1,16,84,000) डोज़ हैं. देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है.
ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी के बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, अनेक अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट विकसित कर रहे हैं. हम लोग 1 लाख सिलेंडर फिर से खरीद रहे हैं. ऑक्सीजन के एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की प्रक्रिया में कोई रुकावट नहीं होगी. सभी बड़ी कंपनियां रेमडेसिविर बना रही हैं.
बिहार में राज्यपाल ने की सर्वदलीय बैठक
बिहार में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यपाल ने बैठक की. बैठक में सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि सभी ने बैठक में अपनी बात रखी. रविवार को सभी जिला अधिकारियों के साथ संक्रमण के बढ़ते मामलों के पर बैठक होगी.
महाराष्ट्र में एक दिन का आंकड़ा 67 हजार पार
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,123 नए मामले सामने आए हैं जबकि 56,783 लोग डिस्चार्ज हुए और 419 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6,47,933 हो गई है.
गुजरात का भी हाल बेहाल
गुजरात में भी हाल बेहाल है, गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,541 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 97 लोगों की मृत्यु हो गई. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 55,398 हो गई है.
केरल में आए 13,835 नए मामले
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,835 नए मामले सामने आए हैं. 3,654 लोग डिस्चार्ज हुए और 27 लोगों की मृत्यु हुई. केरल में सक्रिय मामलों की संख्या अब 80,019 हो गई है. राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 4,904 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
कर्नाटक में 17,489 नए मामले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोराना के 17,489 नए मामले सामने आए हैं. 5,565 लोग डिस्चार्ज हुए और 80 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,19,160 है.
मध्यप्रदेश में आए 11 हजार से ज्यादा मामले
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,269 मामले आए हैं. जबकि 6,497 लोग डिस्चार्ज हुए और 66 लोगों की मृत्यु हुई. राज्य में पॉजिटिव रेट 21.4% दर्ज की गई. भोपाल में 1,669, इंदौर में 1,656 और ग्वालियर में 985 नए मामले दर्ज हुए. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 63,889 हो गई है.
उत्तराखंड में आए 2,757 नए मामले
उत्तराखंड में एक दिन में कोरोना के 2,757 नए मामले दर्ज किए गए जिसमें देहरादून में 1179 और हरिद्वार में 617 मामले शामिल हैं.
हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में बढ़े मामले
हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,717 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में मामलों की संख्या अब 3,49,794 हो गई है. वहीं पंजाब में पिछले 24 घंटों में 4,498 नए मामले आए हैं. पंजाब में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 32,499 हो गई है. चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के 431 नए मामले सामने आए हैं. यहां कुल मामले बढ़कर अब 33,309 हो गए हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.