नई दिल्लीः पंजाब के कपूरथला जिले में ‘निहंगों’ के एक समूह की गोलीबारी में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर बताया कि घटना उस वक्त हुई जब पुलिसकर्मी कुछ निहंगों (पारंपरिक हथियार धारण करने वाले सिख) के खिलाफ दर्ज एक मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सुल्तानपुर लोधी पहुंचे थे.
पुलिस का दावा- निहंगों ने चलाई गोली
कपूरथला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तेजबीर सिंह हुंडल ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े थे तभी निहंगों ने उन पर गोलियां चला दीं. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में एक कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.
#WATCH | Sultanpur Lodhi, Punjab: A clash erupted between Nihang Singhs and Police officials at a Gurudwara Akal Bunga in Kapurthala. Further details awaited. pic.twitter.com/mLLbYRK7vJ
— ANI (@ANI) November 23, 2023
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
#WATCH | Sultanpur Lodhi, Punjab: Injured police personnel reach hospital after a clash erupted between Nihang Singhs and Police officials at a Gurudwara Akal Bunga in Kapurthala. pic.twitter.com/pZhjUP2yyE
— ANI (@ANI) November 23, 2023
निहंग सिखों के एक ग्रुप पर कब्जे का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा अकाल बूंगा के संचालन पर निहंग सिखों का एक समूह बाबा बुड्ढा दल मानसिंह ग्रुप ने गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा किया था. पुलिस उसे ही खाली कराने के लिए पहुंची थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के सामने निहंगों के गुरुद्वारा अकाल बूंगा के संचालन और कब्जे को लेकर निहंग जत्थेबंदियों के दो समूहों में चल रहे विवाद ने खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों तरफ से करीब ढाई घंटे तक मुठभेड़ चली. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस भी छोड़ी. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.