अमृतसर: कोरोना वायरस एक महामारी का रूप ले चुकी है. इसकी चपेट में अबतक कई जानें आ चुकी है लेकिन इसका कहर थमने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना से संक्रमित हो कर स्वर्ण मंदिर के पूर्व 'हजूरी रागी' का गुरुवार सुबह करीब 4.30 बजे निधन हो गया.
Giani Nirmal Singh, former Hazoori Ragi of Golden Temple, Amritsar has passed away at around 4:30 AM today. Nirmal Singh had tested positive for #coronavirus on Wednesday: KBS Sidhu, Special Chief Secretary, Punjab Disaster Management (COVID-19)
— ANI (@ANI) April 2, 2020
हाल ही में लौटे थे विदेश से
बता दें कि 'हजूरी रागी' ज्ञानी निर्मल सिंह की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब थी जिसके बाद कोरोना की जांच करवाई गई थी. बुधवार को जांच में स्पष्ट हुआ था कि वह कोरोना पॉजिटिव है. जिसके बाद से ही वह वेंटिलेटर पर थे. हजूरी रागी कुछ ही दिन पहले विदेश से लौटे थे. गुरु नानक देव अस्पताल की प्रिंसिपल डॉ. सुजाता शर्मा ने बताया कि उनकी हालत बुधवार शाम को काफी गंभीर हो गई थी और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था.
भारत में अब बढ़ेगी कोरोना मरीजों की संख्या, लेकिन घबराने की जरुरत नहीं.
पंजाब के आपदा प्रबंधन के विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिंधु ने सुबह यह जानकारी दी कि ज्ञानी निर्मल सिंह का सुबह 4:30 बजे निधन हो गया. हजूरी रागी को ससांस लेने में दिक्कत और चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
पद्दम श्री से थे सम्मानित
हजूरी रागी पद्म श्री से सम्मानित किए जा चुके हैं. हजूरी रागी 62 वर्ष के थे और उन्हें 'गुरबाणी' के सभी रागों का ज्ञान था.