Donald Trump: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई है. उन्होंने कमला हैरिस को हरा दिया. वे दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं. इस बीच गाजा के लोगों को उम्मीद है कि नया राष्ट्रपति युद्धग्रस्त क्षेत्र में शांति लाएगा.
7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद इजरायल द्वारा शुरू किए गए व्यापक युद्ध के बाद से गाजा में हजारों नागरिक मारे गए हैं. इस दौरान 1200 से अधिक इजरायली और विदेशी भी मारे गए.
जबालिया से गाजा शहर में विस्थापित हुए ममदौह अल-जदबा ने एएफपी को बताया कि इस क्षेत्र में उनके लिए कुछ भी नहीं बचा है. 60 वर्षीय ने कहा कि गाजा के लोग विस्थापित हो गए हैं और शांति चाहते हैं.
उन्होंने कहा, 'हम विस्थापित हो गए, मारे गए... हमारे लिए कुछ भी नहीं बचा है, हम शांति चाहते हैं.'
उन्होंने कहा कि गाजा को ट्रंप जैसे किसी मजबूत व्यक्ति की जरूरत है. 60 वर्षीय ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि ट्रंप कोई समाधान निकालेंगे, हमें युद्ध को समाप्त करने और हमें बचाने के लिए ट्रंप जैसे किसी मजबूत व्यक्ति की जरूरत है, बस, भगवान, यह बहुत हो गया.'
उन्होंने बताया कि वे तीन बार विस्थापित हुए. उन्होंने कहा, 'मेरा घर नष्ट हो गया, मेरे बच्चे दक्षिण में बेघर हो गए... कुछ भी नहीं बचा, गाजा खत्म हो गया.'
गाजा शहर के पूर्व में अल-शाफ क्षेत्र की उम्म अहमद हर्ब ने ट्रंप से 'हमारे साथ खड़े होने' का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, 'युद्ध समाप्त हो, हमारे लिए नहीं बल्कि हमारे मासूम बच्चों के लिए, जो शहीद हो गए और भूख से मर रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'हम (खाद्य पदार्थों की) ऊंची कीमतों के कारण कुछ भी नहीं खरीद सकते. हम यहां भय, आतंक और मौत के बीच जी रहे हैं.'
अमेरिका और इजरायल
संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल का मुख्य राजनीतिक और सैन्य सहयोगी है. अमेरिका ने अक्सर कहा है कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है.
अमेरिका ने ईरान और हिजबुल्लाह के हमलों को विफल करने में भी इजरायल की मदद की है.
एक स्कूल प्रिंसिपल ने कहा, 'ट्रंप की सत्ता में वापसी... हमें नरक की ओर ले जाएगी और एक बड़ी और अधिक कठिन स्थिति पैदा होगी. वह इजरायल के लिए अपने पूर्ण और बड़े समर्थन के लिए जाने जाते हैं.'
अमेरिकी चुनाव से पहले ट्रंप ने 7 अक्टूबर को हुए हमले पर इजरायल की प्रतिक्रिया को उचित ठहराया था. हालांकि, उन्होंने उग्र अंतरराष्ट्रीय संकटों को समाप्त करने का वादा किया है, यहां तक कि उन्होंने कहा कि 'वे एक टेलीफोन कॉल से युद्ध रोक सकते हैं.' ऐसे में अब गाजा के लोगों को उनसे उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- US New President: डोनाल्ड ट्रंप दोबारा बने अमेरिका के राष्ट्रपति, कमला हैरिस को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.