Share Market News: अमेरिकी चुनावों को लेकर अनिश्चितता के कारण शुरुआती सत्र में उतार-चढ़ाव के बाद बेंचमार्क शेयर बाजार सूचकांकों में बुधवार को तेजी से उछाल आया. रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस के बीच शुरू हुई कड़ी टक्कर अब स्पष्ट रूप से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के पक्ष में झुक गई है.
ट्रंप ने पहले ही जीत की घोषणा कर दी है और उनकी जीत से दलाल स्ट्रीट पर आशावाद का माहौल बन गया है.
मार्केट बंद होने पर सेंसेक्स में 901 अंकों की बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी 24,500 के करीब पहुंच गया. सभी सेक्टर ग्रीन निशान पर बंद हुए.
मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
6 नवंबर को निफ्टी 24,500 के आसपास रहा और भारतीय इक्विटी सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए. बंद होने पर, सेंसेक्स 901.50 अंक या 1.13 प्रतिशत बढ़कर 80,378.13 पर था और निफ्टी 270.70 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 24,484.00 पर था.
लगभग 2852 शेयरों में तेजी आई, 964 शेयरों में गिरावट आई और 84 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
निफ्टी पर सबसे ज्यादा लाभ पाने वाले शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अदानी एंटरप्राइजेज, टीसीएस, टेक महिंद्रा और इंफोसिस शामिल रहे, जबकि नुकसान उठाने वालों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी लाइफ और एचयूएल शामिल रहे.
सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए, जिसमें आईटी सूचकांक में 4 प्रतिशत की तेजी आई, तेल और गैस, बिजली, पूंजीगत सामान, रियल्टी में 2-2 प्रतिशत की तेजी आई. वहीं, BSE मिडकैप सूचकांक में 2 प्रतिशत से अधिक और स्मॉलकैप सूचकांक में लगभग 2 प्रतिशत की तेजी आई.
ये भी पढ़ें- Donald Trump Wife: 'मेलानिया' को भूले तो नहीं आप? जानें- कौन हैं डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.