लखनऊः हाथरस में हुई 19 वर्षीय युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म, प्रताड़ना और उसकी मौत के बाद योगी सरकार और यूपी पुलिस बुरी तरह से घिरी हुई है. पीड़िता की मौत होने और जबरन शव जला दिए जाने के आरोप के बीच यूपी समेत पूरे देश में आक्रोश बढ़ गया है
. लोग मामले की कड़ी जांच और पीड़िता को जल्द इंसाफ दिए जाने की बात कर रहे हैं. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने व वीडियो कॉलिंग के जरिए पीड़ित परिवार से बात की है.
हरसंभव मदद का भरोसा दिया
जानकारी के मुताबिक, हाथरस की पीड़िता (Hathras Victim) के परिवार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की है. लड़की के पीड़ित पिता ने मुख्यमंत्री (CM) से आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
I spoke to CM Yogi today. He has assured us that we will get justice. It is true that we didn’t get to see our daughter. We are hopeful that we will get justice: Father of Hathras gang-rape victim https://t.co/cBz7brI0UW pic.twitter.com/iTo7b5hpWD
— ANI UP (@ANINewsUP) September 30, 2020
उन्होंने मामले की तेजी से जांच और सुनवाई कराने की भी मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह दोषियों को सख्त सजा मिलेगी. CM Yogi ने परिवार को हर संभव मदद का भी भरोसा दिया है.
लगाया मुआवजे का मलहम
इस बातचीत के दौरान CM ने पीड़ित परिवार को मुआवजे का मलहम भी लगाया. मुख्यमंत्री ने परिवार को 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी के साथ ही एक घर भी देने का ऐलान किया है.
Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath speaks to the family of #Hathras gang-rape victim, via video conferencing. pic.twitter.com/htIprJUk0W
— ANI UP (@ANINewsUP) September 30, 2020
घोषणा हुई है कि उत्तर प्रदेश सरकार पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देगी. इसके साथ ही यूपी सरकार परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी देगी. इसके अलावा परिवार को हाथरस शहर में एक घर भी आवंटित किया जाएगा.
मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
इन तमाम कवायदों के बीच यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. याचिका दायर कर मामले की जांच CBI से कराने की मांग की गई है. याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर हाथरस से केस को दिल्ली ट्रांसफर करने को कहा है और मामले की तेज सुनवाई के लिए मांग की गई है.
सरकार ने भी भरोसा दिया है कि परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए सरकार इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराएगी. इसके अलावा SIT भी सारे एंगल से मामले की जांच करेगी.
यह भी पढ़िएः Hathras Gangrape पर PM Modi ने लिया संज्ञान, CM योगी से की बात
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...