नई दिल्ली: सुरक्षित और खुशहाल जम्मू-कश्मीर की प्रतिबद्धता का दावा कर चुके PM Modi एक बार फिर से इसे साबित करने जा रहे हैं. PM Narendra Modi शनिवार को जम्मू-कश्मीर के लिए सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करने वाले हैं. इस योजना के तहत घाटी निवासी प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी 1.30 करोड़ नागरिकों को मिलेगा.
प्रधानमंत्री करेंगे संबोधित
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे वर्चुअल माध्यम से सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद वे लोगों को संबोधित भी करेंगे. इस मौके पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (J&K)के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.
दो वर्ष पहले लागू ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत जम्मू-कश्मीर के तीस लाख लोग कवर हुए थे. इसके अलावा अन्य एक करोड़ लोगों को सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर किया जाएगा. दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को एक जैसी सुविधाएं और लाभ मिलेगा.
आयुष्मान भारत’ योजना के साथ चलेगी स्कीम
प्रदेश सरकार ने जम्मू-कश्मीर के सरकारी कर्मचरियों को भी सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर करने का लक्ष्य रखा है. अब तक 16 लाख लोग इस योजना के तहत पंजीकरण करवा चुके हैं. अन्य नागरिकों को कवर करने के लिए आगामी दिनों में विशेष अभियान चलाया जाएगा.
सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ योजना के समानान्तर चलेगी. योजना के लिए बजाज एलायंस को जिम्मेदारी सौंपी गई है. विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत की तर्ज पर ही 1350 पैकेज बनाए हैं. इसके अनुसार मरीज पंजीकृत अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं. इस योजना को भी फिलहाल आयुष्मान भारत के सीईओ ही देख रहे हैं.
लाभार्थियों को बांटे जाएंगे गोल्डन कार्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करने के साथ ही प्रदेश में इस योजना के तहत पंजीकरण करवा चुके लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित करने का काम भी शुरू हो जाएगा. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जम्मू कन्वेंशन सेंटर में मुख्य समारोह में भी कुछ लाभार्थियों में गोल्डन कार्ड वितरित करेंगे.
जिला और ब्लॉक स्तर पर भी एलईडी लगाकर इस पूरे कार्यक्रम को दिखाया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि योजना लागू करने के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं.
यह भी पढ़िएः Farmer Protest: संवाद पर असमंजस बरकरार, जानिए कब होगा फैसला?
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/