भारत के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट आई सामने, अंबानी-अडानी से कम डोनेशन करके भी क्यों चर्चा में आया ये बिजनेसमैन

हुरुन इंडिया 2024 की सूची आ गई है. इसमें भारत के शीर्ष 10 दानवीरों के नाम है. इस सूची में शिव नादर एंड फैमिली दान के मामले में नंबर एक पर बनी हुई है जबकि दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी एंड फैमिली है. टॉप 10 में एक चौंकाने वाला नाम है जिनके बारे में संभवतः कम ही लोग जानते होंगे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 7, 2024, 07:51 PM IST
  • कौन हैं कृष्णा चिवुकुला?
  • 228 करोड़ रुपये किए दान
भारत के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट आई सामने, अंबानी-अडानी से कम डोनेशन करके भी क्यों चर्चा में आया ये बिजनेसमैन

नई दिल्लीः हुरुन इंडिया 2024 की सूची आ गई है. इसमें भारत के शीर्ष 10 दानवीरों के नाम है. इस सूची में शिव नादर एंड फैमिली दान के मामले में नंबर एक पर बनी हुई है जबकि दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी एंड फैमिली है. टॉप 10 में एक चौंकाने वाला नाम है जिनके बारे में संभवतः कम ही लोग जानते होंगे. वह पहली बार हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2024 में शामिल हुए हैं और उन्होंने 7वां स्थान हासिल किया है.

228 करोड़ रुपये किए दान

यहां पर बात हो रही है इंडो एमआईएम के चेयरमैन कृष्णा चिवुकुला (52) की. उन्होंने कुछ समय पहले आईआईटी मद्रास को 228 करोड़ रुपये का बड़ा दान दिया था. खास बात यह है कि आईआईटी मद्रास से पढ़े कृष्णा चिवुकुला की ओर से दिया गया ये दान इस संस्थान को अब तक मिला सबसे ज्यादा सिंगल डोनेशन है. 

कौन हैं कृष्णा चिवुकुला?

कृष्णा चिवुकुला ने साल 1970 में आईआईटी मद्रास से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में एमटेक की डिग्री हासिल की थी. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है. उनके नाम पर उनके संस्थान में एक ब्लॉक भी है. कृष्णा चिवुकुला का नाम इससे पहले दिसंबर 2020 में आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 में भी आया था. इसकी टॉप 10 न्यू एडिशंस लिस्ट में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था. 

नौकरी के बाद अपनी कंपनी खोली

उन्होंने साल 1990 तक हॉफमैन इंडस्ट्रीज में नौकरी की और ग्रुप प्रेसिडेंट व सीईओ की रैंक तक पहुंचे. इसके बाद उन्होंने अपनी कंपनी की स्थापना की. बाद में उन्होंने इंडो यूएस एमआईएम नामक कंपनी खोली. यह कंपनी मेटल इंजेक्शन मोल्डिंग, सिरेमिक इंजेक्शन मोल्डिंग, प्रिसिजन मशीनिंग, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, प्रिसिजन इन्वेस्टमेंट कास्टिंग आदि का काम करती है.

भारत के टॉप-5 दानवीर कौन

बता दें कि हुरुन इंडिया की लिस्ट में पहला स्थान पाने वाले शिव नादर और परिवार ने 2153 करोड़ रुपये का दान किया. दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी एंड फैमिली ने 407 करोड़ रुपये का दान किया. बजाज फैमिली ने 352 करोड़ रुपये का दान करके तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं कुमार मंगलम बिड़ला एंड फैमिली ने 334 करोड़ और गौतम अडानी एंड फैमिली ने 330 करोड़ रुपये का दान करके इस लिस्ट में क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया. 

यह भी पढ़िएः Shahrukh Khan News: जिस व्यक्ति के फोन से शाहरुख को दी गई धमकी, उसने खुद अभिनेता के खिलाफ दर्ज करा दी शिकायत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़