पार लगने से पहले ही यूपी में डोलने लगी ओवैसी की नैया, वाराणसी में AIMIM की पूरी जिला इकाई का कांग्रेस में जा मिली

UP Election 2022: वाराणसी में कचहरी स्थित एआईएमआईएम के जिला कार्यालय पर प्रदेश सचिव अमान अख्तर की अगुवाई में पूरी जिला इकाई ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 15, 2021, 09:52 AM IST
  • ओवैसी यूपी मे पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर के मोर्चा के साथ उतरने की घोषणा कर चुके हैं
  • ओवैसी ने मोर्चा में रहते हुए यूपी में करीब 100 सीटों पर लड़ने की घोषणा भी कर दी थी
पार लगने से पहले ही यूपी में डोलने लगी ओवैसी की नैया, वाराणसी में AIMIM की पूरी जिला इकाई का कांग्रेस में जा मिली

वाराणसीः UP Election 2022: यूपी में अगले साल होने वाले विधानसत्रा चुनाव में जोर-शोर से लगे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लगा है. वाराणसी में उनकी पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत पूरी इकाई का कांग्रेस में विलय हो गया है. एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव अमान अख्तर के अगुवाई में पार्टी के बीस से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में शामिल हो गए.

पदाधिकारियों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
वाराणसी में कचहरी स्थित एआईएमआईएम के जिला कार्यालय पर प्रदेश सचिव अमान अख्तर की अगुवाई में पूरी जिला इकाई ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की. इस दौरान एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष ज़ाहिद खान और महिला जिला अध्यक्ष कैसर जहां ने अन्य लोगों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली.

कांग्रेस की ओर से अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश चेयरमैन शहनवाज आलम ने एआईएमआईएम के पदाधिकारियों को कांग्रेस की सदस्या ग्रहण कराई.

वाराणसी से शुरू किया था ओवैसी ने पहला दौरा
गौरतलब है कि ओवैसी यूपी मे पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर के मोर्चा के साथ विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा कर चुके हैं. अपनी घोषणा के बाद ओवैसी ने पहला दौरा ही वाराणसी से शुरू किया था. वह वाराणसी-आजमगढ़ और जौनपुर के दौरे पर पहुंचे थे.

उसके बाद से लगातार यूपी में अपनी मुहिम को आगे बढ़ा रहे थे. पिछले दिनों ने उन्होंने मोर्चा में रहते हुए यूपी में करीब 100 सीटों पर लड़ने की घोषणा भी कर दी थी. हालांकि बाद में राजभर ने कह दिया था कि अभी सीटों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.

यह भी पढ़िएः एस जयशंकर ने कहा, लद्दाख में तनाव का हो रहा है भारत-चीन संबंधों पर नकारात्मक असर

एआईएमआईएम के यह पदाधिकारी शामिल हुए
1. अमान अख़्तर (प्रदेश सचिव यूथ)
2. ज़ाहिद खान (जिला अध्यक्ष)
3. माजिद सिद्दिकी (जिला संगठन मंत्री)
4.आरिफ सिद्दीकी (मीडिया प्रभारी)
5.मोइनुद्दीन अंसारी (जिला सचिव)
6.तौफीक आलम (जिला सचिव युथ)
7.अब्दुल कवि (कैंट विस क्षेत्र अध्यक्ष)
8.आफताब अहमद (जिला सचिव)
9.मकसूद शाह (अजगरा विस अध्यक्ष)
10.कैसर जहां (जिला अध्यक्ष महिला)
11.दिलशाद अहमद (जिला कार्यकारिणी)
12.इक़बाल कुरैशी (जिला कार्यकारिणी)
13.शानू जकी (जिला सचिव)
14.मेहंदी हसन (मंडल प्रभारी अल्पसंख्यक सभा)
15.जुबैर खान (अल्पसंख्यक सभा)
16.आकाश पांडेय (कार्यकारिणी सदस्य अल्पसंख्यक सभा)
17.अमानतुल्लाह खान (जिला कार्यकारिणी)
18.खुर्शीद खान (जिला कार्यकारिणी सदस्य)
19.अनवार अहमद (जिला सचिव यूथ)
20. मिस्टर भाई (जिला कार्यकारिणी व 5 अन्य कार्यकर्ता)

ट्रेंडिंग न्यूज़