नई दिल्लीः बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को अगर टी20 विश्व कप के बाद भी पद पर बने रहना है तो उन्हें फिर से आवेदन करना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि नए कोच की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी. द्रविड़ का करार शुरू में दो साल का था लेकिन उन्हें और सहयोगी स्टाफ को नवंबर में 50 ओवरों के विश्व कप के बाद कार्यकाल में विस्तार दिया गया.
'अगले कुछ दिन में मंगवाएंगे आवेदन'
जय शाह ने मुंबई स्थित बीसीसीआई कार्यालय में मीडिया से कहा, 'हम अगले कुछ दिन में आवेदन मंगवाएंगे. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है. उन्हें पद पर बने रहना है तो फिर से आवेदन करना होगा. हमें दीर्घकालीन कोच चाहिए, तीन साल के लिए.'
उन्होंने यह भी कहा कि अलग-अलग प्रारूपों के लिए अलग कोच रखने का चलन नहीं रहा है लेकिन अंत में फैसला क्रिकेट सलाहकार समिति को लेना है. समिति में जतिन परांजपे, अशोक मल्होत्रा और सुलक्षणा नाईक हैं.
'अलग कोच रखने का नहीं रहा है चलन'
शाह ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट में अलग-अलग प्रारूपों के लिये अलग कोच रखने का चलन नहीं रहा है. इसके अलावा हमारे पास कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो सभी प्रारूपों में खेलते हैं जैसे ऋषभ पंत, विराट कोहली और रोहित शर्मा.’ उन्होंने कहा, ‘यह फैसला क्रिकेट सलाहकार समिति को लेना है. जो फैसला वह लेंगे, मैं उस पर अमल करूंगा. अगर वे कहेंगे कि विदेशी कोच चाहिए तो मैं दखल नहीं दूंगा.’
शाह बोले- मुझे बीसीसीआई में रहने दीजिए
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में ग्रेग बार्कले का कार्यकाल इस साल खत्म हो रहा है लेकिन शाह ने यह नहीं बताया कि वह इस पद की दौड़ में हैं या नहीं. उन्होंने कहा, 'मुझे यहां बीसीसीआई में रहने दीजिये. अटकलें लगने दीजिये लेकिन मुझे यहां रहने दीजिये. क्या मैं अच्छा काम नहीं कर रहा हूं.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.