पटना. 6 दिसंबर को प्रस्तावित इंडिया गठबंधन बैठक रद्द होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के चीफ लालू प्रसाद यादव ने कई डेट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब बैठक 17 दिसंबर को होगी. आरजेडी विधायक शंभू यादव के बेटे के विवाह समारोह में भाग लेने के लिए बक्सर आए लालू प्रसाद यादव से जब पूछा गया कि तीन राज्यों में करारी हार के बाद नई दिल्ली में कांग्रेस द्वारा बुलाई गई बैठक में विपक्षी नेता ने शामिल होने से इनकार क्यों किया, तो उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं के पहले से कुछ कार्यक्रम तय थे, मगर विपक्ष की बैठक होगी और वह 17 दिसंबर को होगी.
6 दिसंबर की बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे थे कई दिग्गज
दरअसल इसके पहले खबर आई थी कि 6 दिसंबर की प्रस्तावित बैठक में कई दिग्गज विपक्षी नेता हिस्सा नहीं ले रहे हैं. इन नेताओं में ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, अखिलेश यादव और हेमंत सोरेन का नाम शामिल है. इन नेताओं के नाम शामिल होने की वजह से राजनीतिक हल्कों में कई तरह की कयासबाजियों का दौर भी शुरू हो गया था. लेकिन अब लालू यादव ने नई तारीख का ऐलान कर दिया है. लालू यादव ने कहा-कांग्रेस पार्टी तीन राज्यों में चुनाव हार गई है और यह उसके कुछ नेताओं की गलती के कारण हुआ है, लेकिन कांग्रेस कमजोर नहीं है.
लालू बोले -कमजोर नहीं है कांग्रेस
दरअसल कांग्रेसी की तीन राज्यों में हुई चुनावी हार के बाद कई तरह टिप्पणियां भी सामने आ रही थीं. इनमें टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की टिप्पणी भी शामिल है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस आत्ममुग्धता से भरी हुई और उसे अपने भीतर की गुटबाजी को खत्म करना होगा. वहीं जेडीयू के दो सीनियर नेताओं ने कहा था कि विपक्षी गठबंधन को एक क्रेडिबल चेहरे की जरूरत है.
अब तक हो चुकी हैं तीन बैठकें
बता दें कि इससे पहले इंडिया गठबंधन की तीन बैठक हो चुकी हैं. पहली बेंगलुरु, दूसरी शिमला और फिर तीसरी बैठक मुंबई में हुई थी जिसकी मेजबानी उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने की थी. इन तीनों ही बैठकों के दौरान विपक्षी पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर कोई आम राय नहीं बन पाई है. अब माना जा रहा है कि 17 दिसंबर को होने वाली बैठक में सीट शेयरिंग को बातचीत हो सकती है.
ये भी पढ़ें- कौन है ये 'गदाधारी विधायक', जो जीतने के अगले दिन ही पूरे देश में Viral हो गया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.