'भारत के गांव भी बन रहे हैं टूरिज्म का केंद्र', पीएम मोदी ने पर्यटन पर बताई ये 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लीक से हटकर सोच, दीर्घकालिक दृष्टिकोण से पर्यटन को नई ऊंचाइयां दी जा सकती हैं. उन्होंने दावा किया कि भारत के गांव भी टूरिज्म का केंद्र बन रहे हैं, आपको बताते हैं पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 3, 2023, 02:47 PM IST
  • पीएम मोदी ने गिनाई पर्यटन को लेकर भारत की उपलब्धियां
  • इस बार भी बजट की खूब वाह-वाही हुई है- नरेंद्र मोदी
'भारत के गांव भी बन रहे हैं टूरिज्म का केंद्र', पीएम मोदी ने पर्यटन पर बताई ये 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में दूर-दराज इलाकों के गांवों के भी अब पर्यटन के नक्शे पर आ जाने का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि लीक से हटकर सोच और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे इस साल का बजट पर्यटन मंत्रालय का सहयोग करेगा और युवाओं के लिए कई आर्थिक अवसर पैदा करेगा. 

पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें..
1).
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का 'नया भारत नए वर्क कल्चर' के साथ आगे बढ़ रहा है. इस बार भी बजट की खूब वाह-वाही हुई है. देश के लोगों ने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया है.

2). उन्होंने बोला कि भारत में हमें टूरिज्म सेक्टर को नई ऊंचाई देने के लिए Out of the Box सोचना होगा और Long Term Planning करके चलना होगा. जब भी कोई टूरिस्ट डेस्टिनेशन को विकसित करने की बात आती है तीन सवाल बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.
पहला- उस स्थान का Potential क्या है?
दूसरा- Ease of Travel के लिए वहां की Infrastructural Need क्या है, उसे कैसे पूरा करेंगे?
तीसरा - Promotion के लिए नया क्या करेंगे?

3). पीएम मोदी ने कहा कि भारत के संदर्भ में देखें तो टूरिज्म का दायरा बहुत बड़ा है. सदियों से हमारे यहां यात्राएं होती रही हैं, ये हमारे सांस्कृतिक-सामाजिक जीवन का हिस्सा रहा है.

4). उन्होंने बताया कि जब संसाधन नहीं थे, तब भी कष्ट उठाकर लोग यात्राओं पर जाते थे. चारधाम यात्रा, द्वादश ज्योर्लिंग की यात्रा, 51 शक्तिपीठ की यात्रा, ऐसी कितनी ही यात्राएं हमारे आस्था के स्थलों को जोड़ती थीं. हमारे यहां होने वाली यात्राओं ने देश की एकता को मजबूत करने का भी काम किया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि धार्मिक स्थलों की वजह से पर्यटन क्षेत्र में भारी उछाल आया है और पिछले साल सात करोड़ लोग काशी विश्वनाथ मंदिर गए.

5). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यात्राओं की इस पुरातन परंपरा के बावजूद दुर्भाग्य ये रहा कि इन स्थानों पर समय के अनुकूल सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया. पहले सैकड़ों वर्षों की गुलामी और आजादी के बाद के दशकों में इन स्थानों की राजनीतिक उपेक्षा ने देश का बहुत नुकसान किया. अब आज का भारत इस स्थिति को बदल रहा है.

6). पीएम ने कहा कि जब यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ती हैं, तो कैसे यात्रियों में आकर्षण बढ़ता है, उनकी संख्या में भारी वृद्धि होती है, ये भी हम देश में देख रहे हैं.

7). उन्होंने कहा कि भारत के विभिन्न स्थलों में अगर Civic Amenities बढ़ाई जाएं, वहां डिजिटल कनेक्टिविटी अच्छी हो, होटल-हॉस्पिटल अच्छे हों, गंदगी का नामो-निशान ना हो, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर हो तो भारत के टूरिज्म सेक्टर में कई गुना वृद्धि हो सकती है.

8). पीएम मोदी ने बताया कि ये वो समय है, जब हमारे गांव भी टूरिज्म का केंद्र बन रहे हैं. बेहतर होते इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण अब दूर-सुदूर के गांव टूरिज्म मैप पर आ रहे हैं.

9). उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बॉर्डर किनारे बसे गांवों के लिए 'वाइब्रेंट बॉर्डर विलेज योजना' भी शुरू की है. होम स्टे हों, छोटे होटल हों, छोटे रेस्टोरेंट हों ऐसे अनेक बिजनेस के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करने का काम हमें करना है.

10). प्रधानमंत्री ने कहा कि पसंदीदा स्थानों या ऐतिहासिक महत्व के स्थानों पर विवाह (वेडिंग डेस्टिनेशन) करने का चलन बढ़ रहा है और भारत में इसकी भारी संभावनाएं हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमें ऐसे कम से कम 50 पर्यटन केंद्र विकसित करने होंगे, जो भारत आने की योजना बना रहे किसी भी पर्यटक के दिमाग में सबसे पहले आएं.'

इसे भी पढ़ें- Meghalaya: मेघालय में कब होगा कोनराड संगमा का शपथ ग्रहण? जानें कौन-कौन होगा समारोह में शामिल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़