नई दिल्लीः एयर इंडिया (Air India) की कमान टाटा समूह के हाथों में जाने के चंद दिन बाद एयरलाइन की उड़ानों के दौरान रतन टाटा का एक संदेश गूंजता हुआ सुनाई दे रहा है. इस संदेश में टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने कह रहे हैं, 'टाटा समूह एयर इंडिया को यात्रियों की सुविधा और सेवा के मामले में पसंदीदा एयरलाइन बनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए रोमांचित है.'
यात्रियों के लिए जारी किया वीडियो संदेश
वहीं, एयर इंडिया ने बुधवार को एक ट्वीट में रतन टाटा का एक छोटा वीडियो संदेश भी जारी किया. फ्लाईएआई हैशटैग से जारी इस ट्वीट में कहा गया कि टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन रतन टाटा ने एयर इंडिया की उड़ानों से सफर करने वाले यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया है.
#FlyAI: A warm welcome extended by Mr Ratan Tata, Chairman Emeritus, Tata Sons, Chairman Tata Trusts, to our passengers onboard Air India flights. pic.twitter.com/MkVXEyrj3J
— Air India (@airindiain) February 2, 2022
नए ग्राहकों का स्वागत करता है टाटा समूहः रतन टाटा
रतन टाटा ने इस वीडियो संदेश में कहा, 'टाटा समूह एयर इंडिया के नए ग्राहकों का स्वागत करता है और सेवा व आराम के मामले इसे यात्रियों की पसंदीदा एयरलाइन बनाने के लिए मिलकर काम करने को लेकर रोमांचित है.'
टाटा समूह के पास दोबारा आई एयर इंडिया
आपको बता दें कि कर्ज में डूबी एयर इंडिया को सरकार ने गत 27 जनवरी को ही टाटा समूह के हवाले किया था. इस तरह एयर इंडिया करीब सात दशक बाद एक बार फिर टाटा घराने के पास लौट आई है.
सरकार ने एयर इंडिया को टाटा समूह की कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये में बेचा है. इस सौदे में टैलेस ने सरकार को 2,700 करोड़ रुपये का नकद भुगतान किया, जबकि उसने विमानन कंपनी के 15,300 करोड़ रुपये के कर्ज के भुगतान का जिम्मा लिया है.
टाटा समूह की कंपनी टैलेस ने एयर इंडिया के साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस का भी अधिग्रहण किया है और एआईएसएटीएस में भी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है.
यह भी पढ़िएः 'चप्पल की बात करते हैं, कुत्ते का बिस्किट भूल गए', हिमंता ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.