नई दिल्ली: बहुत दुख की बात ये है कि ऐसे कई लोग भारत में रहते हैं और कई बड़े बड़े पदों पर काम करते हैं जहाँ हिन्दू नहीं पहुंच सकते हैं. इसके बावजूद इनको लगता है कि यहां मुस्लिमों का उत्पीड़न हो रहा है. हाल ही में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज़फरुल इस्लाम ने कहा था कि भारत में मुस्लिमों के साथ धर्म के नाम पर उत्पीड़न होता है. उन्होंने कुवैत का धन्यवाद भी किया था जिसके बाद पूरे देश में उनकी कड़ी भर्त्सना की गई थी.
जफरुल इस्लाम को बयान पर मांगनी पड़ी माफी
Statement by Dr. Zafarul-Islam Khan (1 May 2020) pic.twitter.com/9d5609e8rS
— Zafarul-Islam Khan (@khan_zafarul) May 1, 2020
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान ने विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए ट्वीट करके माफी मांग ली है. दरअसल आपत्तिजनक पोस्ट के बाद बीजेपी ने जफरुल इस्लाम को हटाने की मांग की थी. माफी मांगते हुए जफरुल इस्लाम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे लगता है कि मेरा ट्वीट हमारे शहर में मेडिकल आपातकाल का सामना करने और अनदेखी दुश्मन से लड़ने के मद्देनजर बीमार और असंवेदनशील था. मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिनकी भावनाएं आहत हुईं थीं.'
जानिए क्या कहा था
आपको बता दें कि जफरुल इस्लाम ने 28 अप्रैल को उत्तर-पूर्व की दिल्ली हिंसा के संदर्भ में भारतीय मुसलमानों के 'उत्पीड़न' पर ध्यान देने के लिए कुवैत को धन्यवाद दिया था. इसके अलावा जफरुल इस्लाम ने मीडिया के एक वर्ग पर उनके ट्वीट के मतलब को तोड़-मरोड़कर दिखाने का आरोप लगाया था.
पहले धमकी भी दे चुका है ये मजहबी कट्टरपंथी
इससे पहले 28 अप्रैल को जफरुल इस्लाम ने ट्वीट कर धमकी भरे शब्दों में कहा था कि कट्टरपंथियों यह जान लो कि भारतीय मुसलमानों ने अब तक अरब और मुस्लिम जगत से आपके हेट कैम्पेन, लिंचिंग और दंगों की शिकायत नहीं की है. जिस दिन उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया जाएगा, उस दिन कट्टरपंथियों को तूफान का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- आपसी टकराव से तबाह हो रही हैं महाशक्तियां, भारत बन रहा है विश्वगुरु
जफरुल इस्लाम ने एक पोस्ट लिखा, जिसमें दावा किया कि मुसलमानों पर भारत में अत्याचार हो रहा है और अरब देश इसका विरोध कर रहे हैं. ऐसे में अगर भारतीय मुसलमानों ने अरब देशों से शिकायत कर दी तो भारत में जलजला आ सकता है.
जाकिर नाइक जैसे 'आतंकी' का करता है महिमामंडन
जफरुल इस्लाम की मानसिक स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये जेहादी और आतंकी को अपना मसीहा मानता है. उसने अपनी पोस्ट में जाकिर नाइक समेत अन्य लोगों के नाम लिखे और कहा कि सभी भारत से हैं और मुस्लिम देशों में उनकी बड़ी इज्जत है. आपको बता दें कि जिस जाकिर नाइक की तकरीरें सुनकर आतंकी पैदा होते हों, उस जाकिर का समर्थक अगर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष होगा तो क्या क्या हो सकता है.