जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन का निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन मलहोत्रा का निधन हो गया है. वह 94 वर्ष के थे. जगमोहन को दो बार जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल चुना गया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 4, 2021, 08:25 AM IST
  • जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन का निधन हो गया है
  • जगमोहन दो बार जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रह बन चुके थे
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन का निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली: कोरोना काल में चारों ओर से बुरी खबरें ही सुनने को मिल रही है. अब खबर आई है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन मलहोत्रा का निधन हो गया है. वह 94 वर्ष के थे. उन्होंने दिल्ली में अपनी अंतिम सांस ली.  पद्म विभूषण से सम्मानित जगमोहन राज्यपाल होने के अलावा केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. उन्हें दो बार जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल चुना गया था.

काफी विवादों में रहा जगमोहन का कार्यकाल

जगमोहन ने पहली बार 1984-89 तक और दूसरी बार 1990 जनवरी-मई तक राज्यपाल के तौर पर अपना कार्यभार संभाला. उनका कार्यकाल काफी विवादों में रहा. तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने विपक्ष की आलोचनाओं के कारण उन्हें 1990 में कुछ ही महिनों में राज्यपाल के पद से हटा दिया था.

कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं जगमोहन 

जगमोहन दिल्ली और गोवा के उपराज्यपाल भी नियुक्त किए गए थे. वह लोकसभा में भी निर्वाचित हुए थे. उन्हें पहली बार वर्ष 1996 में लोकसभा के लिए चुना था. सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें नगरीय विकास एवं पर्यटन मंत्री का कार्यभार भी सौंपा गया था. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान यह जिम्मा संभाला था.

बता दें कि जिस समय जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद बीजेपी ने संपर्क अभियान की शुरुआत की थी. तब मौजूदा गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगमोहन से मुलाकात के साथ ही यह अभियान शुरू किया था. उनसे मिलने के लिए शाह और नड्डा चाणक्पुरी में स्थित उनके घर पहुंचे थे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़