जम्मू कश्मीर में पिछले 4 सालों में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ में भारी गिरावट: रिपोर्ट

Jammu-Kashmir में सेना और बीएसफ की कड़ी निगरानी के चलते आतंकियों में खौफ बढ़ता जा रहा है. पिछले 4 वर्षों में सीमा पार घुसपैठ में आई भारी गिरावट आई है. आंकड़ों से समझिए बदलते कश्मीर की कहानी..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 8, 2021, 01:24 PM IST
  • आंतकियों में बढ़ रहा खौफ
  • सीमा पार घुसपैठ में गिरावट
जम्मू कश्मीर में पिछले 4 सालों में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ में भारी गिरावट: रिपोर्ट

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि जम्मू कश्मीर में पिछले 4 सालों में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ में भारी गिरावट आई. सेना और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की कड़ी निगरानी के चलते आतंकी घुसपैठ में कमी हुई है.

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट

पिछले साल 2020 में 99 बार घुसपैठ की कोशिश हुई, जिसमें सिर्फ 51 आतंकी सीमापार से जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कर सके.

वर्ष 2019 में 216 बार पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश हुई, जिसमें 138 आतंकियों की घुसपैठ की आशंका जताई गई है.

जम्मू कश्मीर में "ऑपरेशन आल आउट" चलने के बावजूद साल 2018 में 323 बार पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की तरफ से घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसमें सुरक्षा बलों को आशंका है कि 143 आतंकी 2018 में घुसे थे.

साल 2017 में सबसे ज्यादा 406 बार पाक खुफिया एजेंसी ISI की तरफ से आतंकी घुसपैठ की कोशिश कराई गई, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट को माने तो इसमें 123 आतंकी घुसपैठ में सफलता पा सके हालांकि बाद में कई आतंकी ढेर कर दिए गए.

साल 2016 में 364 बार आतंकियों की घुसपैठ सीमापार पाकिस्तान की तरफ से हुई, जिसमें सुरक्षा बलों की रिपोर्ट के मुताबिक 112 आतंकी घुसपैठ में कामयाब हो सके.

खुफिया एजेंसियां इस बात की आशंका जता चुकी हैं कि कश्मीर के साथ-साथ जम्मू में आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है. हाल ही की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अब तक जम्मू कश्मीर में 8 अल बदर और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- DMRC ने किया ट्वीट, Tikri Kalan से Brigadier Hoshiar Singh मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद

सूत्रों के मुताबिक इस साल जनवरी तक शोपियां, पुलवामा में कुछ लोकल रिक्रूटमेंट की खुफिया इनपुट मिले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कुल 15 लोकल आतंक की राह पर गए हैं, जिनको सुरक्षा एजेंसियां अपने माध्यम से ट्रैक करने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- PM Modi ने दी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई, महिला सशक्तिकरण पर कही ये बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़