जेएनयू में पलते हैं सांप, ध्यान दिलाया उमा भारती ने

उमा भारती का यह बयान अब राष्ट्रवादी सरकार विरोधियों के हमले को न्योता देने वाला है..  

Written by - Parijat Tripathi | Last Updated : Mar 5, 2020, 12:49 AM IST
    • विरोधियों के हमले को न्योता देने वाला बयान
    • ''छात्रों का एक समूह जेएनयू में जहर घोल रहा है''
    • ''ये साँपों की अलग किस्म की प्रजाति है''
    • दीपिका पादुकोण राष्ट्रवादियों के निशाने पर
    • छपाक की कमाई पर पड़ सकता है असर
 जेएनयू में पलते हैं सांप, ध्यान दिलाया उमा भारती ने

नई दिल्ली. वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में काम कर रही अलगाववादी विचारधारा पर प्रहार करते हुए यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओं को निशाने पर लिया है. उन्होंने उनकी तुलना एक ख़ास किस्म के साँपों से की है. 

क्या कहा उमा भारती ने 

भाजपा नेत्री ने जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय के अलगाववादी छात्रों की जम कर बखिया उधेड़ी. अपने हालिया वक्तव्य में उन्होने इस किस्म के छात्रों को साँपों की उपमा दी. उमा भारती ने कहा कि जेएनयू के माहौल में छात्रों का एक समूह जहर घोलने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि यद्यपि ऐसे सांपों की संख्या कम है लेकिन उन्हें ठीक करना ज़रूरी है. 

''ये साँपों की अलग किस्म की प्रजाति है''

भाजपा नेत्री उमा भारती ने अलगाववाद की इस पौध पर जम कर गुस्सा निकाला. उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रविरोधी छात्र समूह के विचारक एक विशेष किस्म की साँपों की प्रजाति से संबंधित हैं. साँपों के बारे में हिन्दी में एक कहावत लोकप्रिय है कि सांप जिस आस्तीन में पलते हैं, उसी हाँथ को काटते हैं. कृतघ्नता के इस गुण को उमा भारती ने जेएनयू के अलगाववादी छात्रों पर आरोपित किया है. 

रविवार को हुई छात्र हिंसा पर व्यक्त किये विचार 

भाजपा नेत्री ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रांगण में गत रविवार को हुई हिंसा को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किये. उन्होंने इस हिंसा के ऐतिहासिक कारणों का विश्लेषण करते हुए बताया कि यह एक दिन में बनी स्थिति नहीं है. बरसों से यहां पाली-पोसी जा रही अलगाववाद की पौध अब फसल बन कर सामने आ रही है. 

दीपिका पादुकोण हैं देश भर के राष्ट्रवादियों के निशाने पर 

मंगलवार शाम को टुकड़े-टुकड़े गैंग के कन्हैया कुमार के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची थीं और उन्होंने कन्हैया कुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को अपना समर्थन दिया जिसने दीपिका को देश भर के राष्ट्रवादियों के निशाने पर खड़ा कर दिया है. 

'छपाक' की कमाई पर पड़ सकता है असर 

इसी अलगाववाद के समर्थन को कारण बना कर देश भर से दीपिका की आगामी फिल्म 'छपाक' के बहिष्कार का माहौल बन गया है जो निश्चय ही उनकी इस फिल्म की कमाई पर असर डालेगा. 

ये भी पढ़ें. ओबामा पर भड़के ट्रंप, पिछली सरकारों की मूर्खता से बढ़ी ईरान से दुश्मनी

ट्रेंडिंग न्यूज़