वह ट्रेन से दो टुकड़ों में कट गया, पर चीखा नहीं...बयां करता रहा छुट्टी न मिलने का दर्द

ट्रेन की चपेट में आने से उसका शरीर दो टुकड़ों में बट गया, जिसके बाद भी वह आदमी आश्चर्यजनक रूप से कुछ मिनटों तक जीवित रहा. वह दर्द से चिल्लाया नहीं, बल्कि चुपचाप पटरियों पर लेटा रहा. वहां जमा भीड़ ने उसका वीडियो बनाया और उससे आत्महत्या के पीछे का कारण पूछा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 16, 2022, 09:48 AM IST
  • साले की शादी में उसे होना था शामिल
  • पर छुट्टी नहीं मिलने के कारण दी जान
वह ट्रेन से दो टुकड़ों में कट गया, पर चीखा नहीं...बयां करता रहा छुट्टी न मिलने का दर्द

कानपुर: छुट्टी ना मिलने पर एक रेलवे ट्रैकमैन ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर अपनी जान दे दी. ट्रेन की चपेट में आने से उसका शरीर दो टुकड़ों में बट गया, जिसके बाद भी वह आदमी आश्चर्यजनक रूप से कुछ मिनटों तक जीवित रहा. वह दर्द से चिल्लाया नहीं, बल्कि चुपचाप पटरियों पर लेटा रहा. वहां जमा भीड़ ने उसका वीडियो बनाया और उससे आत्महत्या के पीछे का कारण पूछा.

वीडियो वायरल
दो मिनट का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह मरने से पहले अपने साथियों के साथ अपनी आपबीती साझा करते नजर आ रहा है. मृतक की पहचान फतेहपुर जिले के भटपुरवा गांव निवासी रमेश सिंह के रूप में हुई है. वह 19 फरवरी को अपनी पत्नी अर्चना देवी के साथ एक शादी में शामिल होने वाला था.

वीडियो में क्या बोले रमेश
रमेश 2015 में रेलवे में शामिल हुआ था. वीडियो में उसे अपने साथियों को बताते हुए सुना जा सकता है, "मुझे अपने साले की शादी में शामिल होना था. लेकिन मुझे छुट्टी नहीं दी गई और इसके बाद उसकी मौत हो गई.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, उन्हें सोमवार शाम को पनकी नगर रेलवे स्टेशन पर रमेश के ट्रेन से कुचले जाने की सूचना मिली.

रेलवे कर्मचारी संघ बोला-काम का अत्यधिक दबाव
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने कहा कि प्रयागराज मंडल के डीआरएम एसके सिंह ने मामले की जांच करने और 72 घंटे में रिपोर्ट देने के लिए एक समिति का गठन किया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 25,000 रुपये दिए गए हैं और आगे 24.75 लाख रुपये उचित समय पर परिवार को प्रदान किए जाएंगे. रेलवे कर्मचारी संघ के एक सदस्य ने कहा कि रमेश एक साफ-सुथरे ट्रैक रिकॉर्ड वाले एक साधारण व्यक्ति थे. रेलवे की नौकरी में काम का अत्यधिक दबाव होता है.

यह भी पढ़िए: Bappi Lahiri Died: बॉलीवुड सिंगर बप्पी लाहिरी का 69 साल की उम्र में निधन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़