नई दिल्ली, Kashi vishwanath house collapsed: उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ से सुबह-सुबह दुखद घटना सामने आ है. यहां काशी विश्वनाथ मंदिर के येलो जोन में दो मकान भरभराकर गिर गया. घर ढहने के बाद स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक मकान में मलबे में 8 लोगों के दबे होने की आशंका है. घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम, पुलिस के अलावा डॉग स्क्वाड के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी मौके पर पहुंच गया है और लोगों का बचाव कार्य चल रहा है. बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर के येलो जोन में भरभराकर गिरने वाले दो मकान बाबा विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार 4-A की ओर जाने वाली सिल्को गली में है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह मकान करीबन 70 साल पुराने थे और इनकी हालत जर्जर हो रही थी. इस हादसे में अभी भी करीब आधा दर्जन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. वहीं एनडीआरएफ की टीम लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है. वहीं मकान गिरने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए गेट नंबर चार बंद कर दिया गया है और गेट नंबर 1 और 2 से प्रवेश दिया जा रहा है.
पुलिस ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि खोआ गली चौराहे के खोआ गली चौराहे के पास जवाहिर साव कचौड़ी था. इस दुकान के ऊपर यह मकान बना हुआ था, जिसमें राजेश गुप्ता व मनीष गुप्ता रहते थे. यह मकान करीब 70 साल पुराने बताये जा रहे हैं. बीते कुछ दिनों से बनारस में जोरदार बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. वहीं इन मकानों ही हालत पहले से ही जर्जर हो रही थी. लगातार मूसलाधार बरसात होने के बाद इस मकान की नींव में पानी भर गया था, जिसके बाद सोमवार रात यह मकान भरभरा कर नीचे गिर, तो इसी के तुरंत बाद पड़ोस का मकान भी नीचे गिर गया.
खबर अपडेट की जा रही है...
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.