कश्मीर की महिला अधिकारी ने एसीबी एसपी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, शिकायत दर्ज

Jammu Kashimr: कश्मीर प्रशासनिक सेवा (केएएस) की एक महिला अधिकारी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खिलाफ उच्च न्यायालय में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 1, 2022, 11:03 AM IST
  • महिला अधिकारी ने एसीबी पर भी लगाए गंभीर आरोप
  • हाईकोर्ट ने एसीबी से मांगी वेरिफिकेशन रिपोर्ट
कश्मीर की महिला अधिकारी ने एसीबी एसपी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, शिकायत दर्ज

श्रीनगर: कश्मीर प्रशासनिक सेवा (केएएस) की एक महिला अधिकारी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खिलाफ उच्च न्यायालय में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है.

महिला अधिकारी ने एसीबी पर भी लगाए गंभीर आरोप

उप निदेशक स्तर केएएस अधिकारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि एसीबी अधिकारी ने उसके खिलाफ शिकायत की वेरिफिकेशन के दौरान यौन संतुष्टि की मांग की. शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि एसीबी ने बिना किसी कानूनी मंजूरी के उसके खिलाफ वेरिफिकेशन शुरू कर दिया था.

हाईकोर्ट ने एसीबी से मांगी वेरिफिकेशन रिपोर्ट

उच्च न्यायालय ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसीबी को निर्देश दिया है कि वह शिकायतकर्ता के खिलाफ कोई और वेरिफिकेशन न करे जो उसकी याचिका का विषय है और अब तक किए गए वेरिफिकेशन से संबंधित एक स्थिति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करे.

गौरतलब है कि इस मामले में शिकायतकर्ता महिला अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच चल रही है. 

यह भी पढ़िए: कार्तिक कुमार का किडनैपिंग से क्या है नाता? समझिए पूरा केस, जिसके चलते छोड़ना पड़ा मंत्री पद

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़