नई दिल्लीः गुजरात (Gujrat) के नए सीएम का ऐलान हो गया है. भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे. रविवार को गांधीनगर में बुलाई गई विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर फैसला लिया गया. बैठक में विजय रुपाणी ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था, जबकि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा की. भूपेंद्र रजनीकांत पटेल सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ ले सकते हैं.
पहली बार के हैं विधायक
भूपेंद्र रजनीकांत पटेल गुजरात बीजेपी के नेता हैं. वह अहमदाबाद जिले की घाटलोदिया सीट से विधायक हैं. उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को हराया था. वह रिकॉर्ड 1 लाख 17 हजार वोटों से विधानसभा चुनाव जीते थे. ये उस चुनाव में भाजपा के किसी भी नेता की सबसे बड़ी जीत थी. वह पहली बार के विधायक हैं और कभी मंत्री नहीं रहे हैं.
पाटीदार समाज से आते हैं भूपेंद्र पटेल
59 वर्षीय भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज से आते हैं. भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज के संगठन सरदार धाम और विश्व उमिया फाउंडेशन के ट्रस्टी भी हैं.
यह भी पढ़िएः भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए सीएम
आनंदीबेन पटेल के हैं करीबी
बता दें कि घाटलोदिया वही सीट है, जिससे पहले गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल विधायक हुआ करती थीं. भूपेंद्र पटेल को आनंदीबेन पटेल का विश्वासपात्र माना जाता है. भूपेंद्र पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से लंबे समय से जुड़े रहे हैं. पेशे से वह इंजीनियर हैं. वह साल 1999 से 2000 तक मेमनगर नगर पालिका के प्रेजिडेंट रहे थे. इसके अलावा अहमदाबाद नगर निगम की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
बैठक से पहले नितिन पटेल का बड़ा बयान
बता दें कि विजय रुपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद गुजरात में नए सीएम पर सबकी निगाहें टिकी थीं. इससे पहले रविवार दोपहर बाद 3 बजे से बीजेपी पार्टी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई. नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी बैठक में मौजूद रहे. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya), पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, गुजरात के भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल (C R Patil), उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin bhai Patel) और भाजपा महासचिव तरुण चुग भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक से पहले नितिन पटेल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राज्य का मुख्यमंत्री ऐसा होना चाहिए, जिसे पूरा गुजरात जानता हो.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.