PM Modi Oath Ceremony LIVE: 'मैं नरेंद्र दामोदर दास...', लगातार तीन बार पीएम पद की शपथ लेने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता बने मोदी

PM Modi Oath Ceremony LIVE: मोदी 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है. नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. उनके साथ ही राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण समेत अन्य ने मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में शपथ ली. सहयोगियों में एचडी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, ललन सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 9, 2024, 09:01 PM IST
  • नरेंद्र मोदी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ
  • राजनाथ, शाह ने भी ली मंत्री पद की शपथ
PM Modi Oath Ceremony LIVE: 'मैं नरेंद्र दामोदर दास...', लगातार तीन बार पीएम पद की शपथ लेने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता बने मोदी
Live Blog

नई दिल्लीः PM Modi Oath Ceremony LIVE: नरेंद्र मोदी ने आज शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही उन्होंने लगातार तीन बार पीएम पद की शपथ लेने के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी की. साथ ही वह तीन बार पीएम पद की शपथ लेने वाले पहले गैर कांग्रेसी नेता बने. दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर आदि ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

हालांकि यह बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं है बल्कि सहयोगियों के भरोसे एनडीए सरकार है. नई सरकार में एचडी कुमारस्वामी, जीतनराम मांझी, ललन सिंह, राम मोहन नायडू ने भी मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, सेशेल्स, मॉरीशस, नेपाल और भूटान के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हुए.

9 June, 2024

  • 21:00 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: कृष्णपाल गुर्जर, रामदास अठावले और शोभा करंदलाजे ने भी ली शपथ

  • 20:54 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: एनडीए सरकार में नरेंद्र मोदी समेत 30 कैबिनेट मंत्री होंगे

    नई सरकार में नरेंद्र मोदी समेत 72 मंत्री होंगे. इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री होंगे.

  • 20:53 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: रामनाथ ठाकुर, अनुप्रिया पटेल ने भी ली मंत्री पद की शपथ

  • 20:59 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: जितिन प्रसाद, नित्यानंद राय, जयंत चौधरी ने भी ली शपथ

    प्रतापराव गनपत राव जाधव, अर्जुन राम मेघवाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली

  • 20:29 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान और सीआर पाटिल ने ली मंत्री पद की शपथ

     

  • 20:21 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: अन्नपूर्णा देवी, गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली शपथ

    किरेन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी और डॉ. मनसुख मांडविया ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

  • 20:18 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: ललन सिंह, सर्बानंद सोनोवाल ने ली मंत्री पद की शपथ

    राम मोहन नायडू, डॉ. वीरेंद्र कुमार, जुएल ओरांव, प्रह्लाद जोशी, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली.

  • 19:52 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी ने ली मंत्री पद की शपथ

  • 19:48 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी और पीयूष गोयल ने ली मंत्री पद की शपथ

  • 19:37 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर ने ली मंत्री पद की शपथ

     

  • 19:37 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: जेपी नड्डा ने ली शपथ, यानी बीजेपी को नया अध्यक्ष मिलना तय

    जून में जेपी नड्डा का बीजेपी अध्यक्ष के पद के तौर पर कार्यकाल पूरा हो रहा है. उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है यानी बीजेपी किसी नए चेहरे को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देगी. 

  • 19:27 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह ने ली शपथ

    इसके बाद अमित शाह और नितिन गडकरी ने मंत्री पद की शपथ ली. सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.

     

     

  • 19:24 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली पीएम पद की शपथ

     

  • 19:22 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची, राष्ट्रगान हुआ

  • 18:40 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: नरेंद्र मोदी समेत 72 मंत्री लेंगे शपथ

     

  • 18:40 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे अक्षय कुमार

     

  • 18:17 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री लेना सही नहीं लगा: अजित पवार

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, 'प्रफुल्ल पटेल ने केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम किया है इसलिए हमें स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री का पद लेना सही नहीं लगा. इसलिए हमने उनसे (बीजेपी) कहा कि हम कुछ दिन इंतजार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हमें कैबिनेट मंत्रालय चाहिए. हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं.'

    उन्होंने आगे कहा, 'आज हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद है, लेकिन अगले 2-3 महीनों में राज्यसभा में हमारे कुल 3 सदस्य होंगे और संसद में हमारे सांसदों की संख्या 4 होगी. हमें एक (कैबिनेट मंत्रालय) सीट दी जानी चाहिए.'

  • 15:46 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: नई सरकार में किन चेहरों का पत्ता कटा?

    संभावित मंत्रियों के साथ सुबह चाय पर मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी ने उन्हें संबोधित भी किया. आधिकारिक तौर पर जारी किए गए एक वीडियो के अनुसार, करीब 65 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. साल 2014 से यह एक परंपरा सी बन गई है कि मोदी मंत्रिपरिषद के गठन से पहले नेताओं को चाय पर बुलाते हैं और फिर कमाबेश वही चेहरे मंत्री पद की शपथ लेते हैं. हालांकि संभावित मंत्रियों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है. 

    नई सरकार में अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी, पुरुषोत्तम रूपाला और राजीव चंद्रशेखर को जगह मिलने की संभावना नहीं है. इसी तरह साध्वी निरंजन ज्योति, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, जनरल वीके सिंह, अश्विनी चौबे, अर्जुन मुंडा, निशीथ प्रमाणिक, अजय मिश्रा टेनी, सुभाष सरकार, भारती पंवार, नारायण राणे, रावसाहेब दानवे, भगवत कराड, राजकुमार रंजन सिंह, जॉन बारला, कपिल पाटिल, आरके सिंह को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना नहीं है.

  • 14:33 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी तृणमूल कांग्रेस 

    टीएमसी के नवनिर्वाचित सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, 'भाजपा के प्रह्लाद जोशी ने हमें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम समारोह में शामिल नहीं होंगे.' मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को ऐलान किया था कि उनकी पार्टी नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होगी. 

    वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बंगाल से भाजपा के 12 सांसदों में से एक शांतनु ठाकुर को भी मंत्री पद की शपथ दिलाए जाने की संभावना है.

  • 13:52 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी मंत्रिपरिषद में हो सकते हैं शामिल

    न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी रविवार शाम को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. पार्टी के एक सूत्र ने बताया, 'कुमारस्वामी को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिला है. वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे.' 

  • 13:10 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: यूपी से संभावित मंत्री 

    राजनाथ सिंह 
    पंकज चौधरी 
    अनुप्रिया पटेल 
    जयंत चौधरी 
    बीएल वर्मा
    जितिन प्रसाद 
    ⁠एसपी बघेल 
    ⁠कमलेश पासवान

  • 13:03 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: मंत्रिमंडल में किन्हें मिल सकती है जगह

    बीजेपी
    अमित शाह
    राजनाथ सिंह
    नितिन गडकरी
    पीयूष गोयल
    अश्विनी वैष्णव 
    मनसुख मांडविया 
    निर्मला सीतारमण
    सर्बानंद सोनोवाल 
    किरेन रीजीजू 
    मनोहर लाल खट्टर
    शिवराज सिंह चौहान
    बंदी संजय कुमार 
    रवनीत सिंह बिट्टू 
    ज्योतिरादित्य सिंधिया
    जितिन प्रसाद
    रक्षा खडसे 
    जी किशन रेड्डी

    तेलुगु देशम पार्टी (TDP) 
    राम मोहन नायडू
    चंद्रशेखर पेम्मासानी

    जनता दल (यूनाइटेड) 
    ललन सिंह 
    रामनाथ ठाकुर 

    अन्य
    चिराग पासवान
    जीतन राम मांझी
    एच डी कुमारस्वामी 
    जयंत चौधरी 

    हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर संभावित मंत्रियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

  • 12:56 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता बनेंगे नरेंद्र मोदी

    आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. साथ ही मंत्रिपरिषद के सदस्यों को भी शपथ दिलाई जाएगी. करीब 8 हजार मेहमान इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेंगे. 

  • 12:52 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष- रिपोर्ट

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. 

  • 12:51 PM

    PM Modi Oath Ceremony LIVE: 24 साल में 7वीं बार शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

    नरेंद्र मोदी 9 जून 2024 यानी आज शाम लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2001 को पहली बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली थी. उन्होंने कुल 4 बार गुजरात के सीएम के तौर पर शपथ ली थी और 26 मई 2014 और 30 मई 2019 को पीएम पद के तौर पर शपथ ली थी. 

ट्रेंडिंग न्यूज़