Stock market holiday today: BSE सेंसेक्स, Nifty50 आज क्यों बंद हैं? जानें- शेयर मार्केट से जुड़ी बड़ी अपडेट

BSE Sensex closed today: बीएसई कैलेंडर 2024 में 16 व्यापारिक अवकाश बताए गए हैं, जिसमें से 14 पहले ही निकल चुके हैं. सबसे हालिया बंद 15 नवंबर, शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में था. अगला निर्धारित बाजार बंद 25 दिसंबर, बुधवार को क्रिसमस समारोह के लिए है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Nov 20, 2024, 01:25 PM IST
  • शेयर बाजार अब 25 दिसंबर को बंद रहेगा
  • आज महाराष्ट्र में चुनाव के कारण बंद है
Stock market holiday today: BSE सेंसेक्स, Nifty50 आज क्यों बंद हैं? जानें- शेयर मार्केट से जुड़ी बड़ी अपडेट

Share Market 2024 Update: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के कारण आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों में ट्रेडिंग गतिविधियां बंद हैं. इस अवधि के दौरान इक्विटी, डेरिवेटिव और SLB सहित सभी बाजार सेगमेंट संचालित नहीं होंगे. यह अवकाश सभी पूंजी बाजार, वायदा और विकल्प प्रभागों पर लागू होता है.

बीएसई कैलेंडर 2024 में 16 व्यापारिक अवकाश बताए गए हैं, जिसमें से 14 पहले ही निकल चुके हैं. सबसे हालिया बंद 15 नवंबर, शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में था. अगला निर्धारित बाजार बंद 25 दिसंबर, बुधवार को क्रिसमस समारोह के लिए है.

NSE पर स्टॉक मार्केट हॉलीडे कैसे चेक करें?
1. NSE की वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज पर 'रिसोर्स' टैब पर जाएं.
3. 'एक्सचेंज कम्युनिकेशन' सेक्शन के अंतर्गत 'हॉलिडे' विकल्प पर क्लिक करें.

मंगलवार को भारतीय बाजार सूचकांकों ने शुरुआती बढ़त दिखाई, लेकिन बाद में रुख पलट गया. निफ्टी 50 लाल रंग में बंद हुआ.

बीएसई सेंसेक्स 0.31% या 239 अंक बढ़कर 77,578.38 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 64.70 अंक या 0.28% बढ़कर 23,518.50 पर पहुंच गया.

निफ्टी 27 सितंबर के अपने टॉप 26,277 से लगभग 10% गिरकर सुधार क्षेत्र में प्रवेश कर गया है. टॉप से 20% की गिरावट दलाल स्ट्रीट में मंदी के बाजार का संकेत देती है.

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में, जबकि निफ्टी ने मंगलवार के सत्र के दौरान अपने 200-DEMA से ऊपर उठने की ओर रहा, लेकिन यह असफल रहा. अक्टूबर में भारी मात्रा में निकासी के बाद, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने नवंबर में भी भारतीय बाजारों के प्रति अपना नकारात्मक रुख जारी रखा है. नवंबर की पहली छमाही में उनकी निकासी 22,420 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़