Delhi में बढ़ा Lockdown: 17 मई तक दिल्ली रहेगी लॉक, मेट्रो सेवा बंद

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुए एक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार से मेट्रो सेवा बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 9, 2021, 01:25 PM IST
  • दिल्ली में फिर एक हफ्ते के लिए केजरीवाल ने बढ़ाया लॉकडाउन
  • 17 मई तक जारी रहेगी पाबंदी, मेट्रो सर्विस भी कर दी गई बंद
Delhi में बढ़ा Lockdown: 17 मई तक दिल्ली रहेगी लॉक, मेट्रो सेवा बंद

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम अरविंद केजरवाल ने दिल्ली में कल से मेट्रो सेवा बंद करने का ऐलान किया है. राजधानी में केजरीवाल ने फिर एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाया. 17 मई सुबह 5 बजे तक पाबंदी जारी रहेगी और मेट्रो सर्विस भी बंद कर दी गई.

अस्पतालों में अब भी ऑक्सीजन की किल्लत

दिल्ली के अस्पतालों में अब भी मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत है. इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी सबसे बड़ी समस्या है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की दर 26 अप्रैल को 35 प्रतिशत थी, जो पिछले कुछ दिन में गिरकर 23 प्रतिशत हो गई है. नए मामलों में गिरावट शुरू हो गई है.

उन्होंने कहा कि हमने लॉकडाउन की अवधि में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया है. ऑक्सीजन की आपूर्ति की एक समस्या थी. दिल्ली में अब हालात सुधर रहे हैं.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लागू लॉकडाउन की अवधि अगले सोमवार की सुबह पांच बजे तक बढ़ाई गई. दिल्ली मेट्रो का संचालन भी बंद रहेगा.

कैट ने किया फैसले का स्वागत

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राजधानी में लॉकडाउन की अवधि एक हफ्ता और बढ़ा दी है. कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इस फैसले का स्वागत किया है.

कैट ने 6 मई, को दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठनों से परामर्श करने के बाद दिल्ली में लॉकडाउन आगे बढ़ाने की मांग की थी. दिल्ली में इस बार लॉकडाउन और अधिक सख्ती से लागू किया जाएगा. दिल्ली में अब लॉकडाउन के दौरान मेट्रो चलना भी बंद हो जाएगी.

इस मसले पर कैट ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली में जिस तरह से लॉकडाउन किया जा रहा है वो काफी चिंताजनक है. दिल्ली में बिना किसी चेकिंग के लोगों की सड़कों पर आवाजाही पूर्व की तरह जारी है. किसी भी लॉक डाउन में न केवल दुकानों बल्कि आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों को बंद रखा जाना जरूरी है.

दिल्ली में सख्ती करने की हुई थी मांग

दिल्ली की सभी सीमाओं पर दिल्ली में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति या वाहन को सख्त जांच के बाद ही दिल्ली में प्रवेश देना चाहिए. हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अंतरराज्यीय बस स्टेंड्स पर सख्त सतर्कता की आवश्यकता है.

दिल्ली में कोविड की श्रृंखला को तोड़ने के लिए जब तक इन कदमों को प्रभावी तरीके से नहीं उठाया जाएगा तब तक कोरोना श्रंखला को तोड़ना मुश्किल है.

कैट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग रखते हुए कहा है कि जिस तरह उन्होंने अन्य क्षेत्रों के लिए वित्तीय एवं अन्य सहायताओं की घोषणा की है उसी प्रकार दिल्ली के व्यापारियों को भी वित्तीय सहायता दिया जाना बेहद जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- UP Lockdown: उत्तर प्रदेश में 17 मई तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू, जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

दिल्ली में पिछले तीन हफ्ते से दुकानें और बाजार बंद हैं और व्यापारियों को पैसे की कोई आमदनी नहीं है जबकि परिवार की आवश्यकताओं और व्यापार में कर्मचारियों के वेतन, बिजली के बिल, पानी के बिल, संपत्ति कर, ईएमआई के भुगतान, ऋणों पर ब्याज आदि के रूप में व्यापारियों द्वारा धन का खर्चा लगातार जारी है.

इसे भी पढ़ें- Corona in India: देशभर में कोरोना मचा रहा तांडव, एक दिन में 4 लाख से ज्यादा नए मामले

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़