लोगों के घरों पर लगे थे कांग्रेस के झंडे, देखकर भड़क उठे भाजपा नेता, जानें कहां हुई यह घटना

भाजपा के मेयर प्रत्याशी इलाके के घरों पर कांग्रेस का झंडा लगा देखकर भड़क उठे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 12, 2022, 09:32 AM IST
  • सरकारी सुविधाएं बंद करने की धमकी दी
  • वीडियो रतलाम नगर निगम चुनाव प्रचार का है
लोगों के घरों पर लगे थे कांग्रेस के झंडे, देखकर भड़क उठे भाजपा नेता, जानें कहां हुई यह घटना

भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया है. भाजपा के मेयर प्रत्याशी इलाके के घरों पर कांग्रेस का झंडा लगा देखकर भड़क उठे. वह लोगों को सरकारी सुविधाएं बंद करने की धमकी देने लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

नगर निगम का चल रहा चुनाव
वीडियो रतलाम नगर निगम चुनाव के भाजपा के मेयर उम्मीदवार प्रहलाद पटेल का है. बताया जा रहा है कि रविवार को प्रहलाद पटेल जिले के एक इलाके में प्रचार कर रहे थे. वह पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस बीच उन्होंने देखा कि कुछ घरों में कांग्रेस के झंडे लगे हुए थे.

"तस्वीर क्लिक करें और उन्हें सभी सेवाओं से वंचित करें"
कुछ घरों में कांग्रेस के झंडे देखकर पटेल ने गुस्से में इन घरों की तस्वीरें लेने के लिए कहा और उन्हें सभी सरकारी सेवाओं से वंचित करने की धमकी दी.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पटेल को यह कहते हुए सुना गया, "अगर 5-10 लोग हमें वोट नहीं देते हैं तो कोई बात नहीं. तस्वीर क्लिक करें और उन्हें सभी सेवाओं से वंचित करें."

फिर बोले वीडियो में छेड़छाड़ हुई
सूत्रों ने बताया कि पटेल जिस इलाके में प्रचार कर रहे थे, वहां ज्यादातर घरों पर कांग्रेस के झंडे देखकर वह नाराज हो गए और उन्होंने खुली धमकी दी. हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो के सामने आने के बाद पटेल ने दावा किया कि उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो से छेड़छाड़ की गई. पटेल ने कहा, "मैंने जिला पुलिस से मामले की जांच करने का अनुरोध किया है और जो भी इसके पीछे है, उसे दंडित किया जाना चाहिए."

यह भी पढ़िएः  भाजपा की महिला प्रवक्ता का यौन उत्पीड़न, फर्जी अश्लील वीडियो वायरल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़