नई दिल्ली: भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर शनिवार को राज्य व्यापी ‘चक्का जाम’ किया. सुप्रीम कोर्ट के इस साल मार्च के आदेश के बाद इसपर रोक लगा दी गई थी.
1000 जगहों पर भाजपा का प्रदर्शन
पार्टी ने घोषणा की थी कि वह राज्य भर में 1000 जगहों पर प्रदर्शन करेगी. विधानसभा में नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने अपने गृह जिले नागपुर में प्रदर्शन में हिस्सा लिया जबकि विधानपरिषद में नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर ने ठाणे में प्रदर्शन का नेतृत्व किया जिसकी वजह से शहर को मुंबई से जोड़ने वाले मार्ग पर कुछ समय के लिये जाम लग गया.
नागपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आई तो स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण को बहाल करेगी और अगर नहीं किया तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
उद्धव सरकार पर फडणवीस का प्रहार
फडणवीस ने कहा, “तथ्य यह है कि मामले का समाधान राज्य स्तर पर हो सकता है. राज्य सरकार एक कानून बनाकर आरक्षण बहाल कर सकती है. केंद्र सरकार के किसी कानून की जरूरत ही नहीं है. यही वजह है कि महाराष्ट्र को छोड़कर अन्य राज्यों में ओबीसी आरक्षण मौजूद है. आपको (एमवीए) कानून बनाना होगा. हम आपके झूठ का पर्दाफाश करने तक रुकेंगे नहीं. यह प्रदर्शन इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना के लिये आयोजित किया गया है.”
भारतीय जनता पार्टी आपले हे आंदोलन यापुढेही असेच सुरू ठेवेल.
ओबीसी समाजाचे आरक्षण जोवर पूर्ववत होत नाही, तोवर हा संघर्ष असाच रस्त्यावर दिसत राहील. सातत्याने खोटे बोलणार्यांचा बुरखा जनतेसमोर फाटलाच आहे. आता जनताही त्यांना उत्तर देईल.#OBCvirodhiMVA pic.twitter.com/tE8vWdRD6l— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 26, 2021
विधानसभा में नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले फडणवीस ने कहा कि ओबीसी को इरादतन राजनीतिक आरक्षण से वंचित रखा जा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं एमवीए सरकार के सभी ओबीसी मंत्रियों से अनुरोध करूंगा, हमारे और उनके बीच कोई दुश्मनी नहीं है. अगर आप ईमानदारी से ओबीसी समुदाय के पक्ष में हैं तो पार्टी लाइन से हटकर हम आपके साथ खड़े होने के लिये तैयार हैं. मैं आपको पूरे विश्वास के साथ बताना चाहता हूं कि अगले तीन-चार महीनों में हम ओबीसी आरक्षण वापस ला सकते हैं. अगर आप हमें ताकत दें…मैं पूरे भरोसे के साथ आपने कहना चाहता हूं कि अगर ओबीसी के लिये राजनीतिक आरक्षण वापस लाने में नाकाम रहा, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.”
पुणे में पंकजा मुंडे ने किया ये ऐलान
पुणे में प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाली पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि यदि भाजपा की मांग पूरी नहीं होती है, तो पार्टी भविष्य में और बड़े प्रदर्शन करेगी.
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण को बरकरार रखने में नाकाम रही, जो समुदाय के उत्थान के लिये जरूरी था.
मुंडे ने आरोप लगाया कि जब ओबीसी आरक्षण संबंधी मामला अदालत में लंबित था, तब राज्य सरकार सहकारी क्षेत्र में चुनाव सहित विभिन्न चुनावों को टालती रही और अदालत ने जब आरक्षण समाप्त कर दिया, उसे बाद ही चुनावों की घोषणा की गई.
माझा श्वास आणि तुमचा विश्वास या लढाई ला अर्पण pic.twitter.com/96HQHNbHj2
— Pankaja Gopinath Munde (@Pankajamunde) June 26, 2021
उन्होंने कहा, ‘हम मांग कर रहे हैं कि ओबीसी आरक्षण बहाल किया जाए और तब तक कोई चुनाव नहीं होना चाहिए. हम चाहते हैं कि सरकार चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर हमारे साथ मिलकर चुनाव आयोग से संपर्क करे.’
उन्होंने कहा, ‘अगर ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव होते हैं, तो हम और बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे. यह 'चक्का जाम' सिर्फ एक ट्रेलर है.’
मुंडे ने आरोप लगाया कि स्थानीय निकायों में आरक्षण से वंचित कर सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, “उच्चतम न्यायालय के फैसले को हार के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. हम आरक्षण के लिये अपनी जंग जारी रखेंगे और प्रदेश सरकार पर दबाव बनाकर इसे वापस पाने की कोशिश करेंगे.”
आशीष शेलार ने दी आंदोलन तेज करने की चुनौती
पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक आशीष शेलार ने कहा कि भाजपा ने आने वाले दिनों में आंदोलन तेज करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, “भले ही 1000 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता राज्य पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाएं, हम पीछे नहीं हटेंगे.”
ओबीसी कें सन्मान में भाजपा मैदान में... असा नारा देत आज ओबीसी आरक्षणासाठी ठाकरे सरकारला जागे करण्यासाठी आम्ही भाजपा कार्यकर्त्यांनी मुलुंडच्या टोल नाक्यावर चक्का जाम आंदोलन केले. @BJP4India @BJP4Maharashtra @bjp4mumbai @ChDadaPatil @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/gm5bHHvKeo
— Adv. Ashish Shelar - ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) June 26, 2021
एक अन्य भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री गिरीश महाजन और विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस मामले को लेकर मुंबई में राज्य सचिवालय ‘मंत्रालय’ के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा-शिवसेना सरकार ने 2019 में स्थानीय निकायों में ओबीसी को राजनीतिक आरक्षण दिया था, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने कहा कि महाराष्ट्र में संबंधित स्थानीय निकायों में ओबीसी के लिए आरक्षण, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी के लिए आरक्षित कुल सीटों के 50 फीसदी से अधिक नहीं हो सकता.
इसे भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस का बड़ा ऐलान, भाजपा 'ऐसा' नहीं कर पाई तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा
भाजपा का आरोप है कि एमवीए सरकार की निष्क्रियता के कारण यह आरक्षण रद्द हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने धुले, नंदुरबार, वाशिम, अकोला और नागपुर जिलों में उपचुनावों की घोषणा की है और जिला परिषद की 85 सीटें और 144 पंचायत समिति सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. भाजपा ने शुक्रवार को मांग की कि राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय का तत्काल रूख कर पांच जिलों में जिला परिषद उपचुनाव स्थगित करने का अनुरोध करे.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या पर PM Modi का वादा, 'मंदिर बनने से पहले विकास का काम पूरा होगा'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.