मुंबई: देश में कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कोरोना संक्रमित होने का बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री भी वायरस की चपेट में आ गये हैं. NCP के वरिष्ठ नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अजीत पवार को एहतियात के तौर पर मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी.
माझी कोरोनाची चाचणी पॉझिटिव्ह आली असून प्रकृती उत्तम आहे. सावधतेचा उपाय म्हणून डॉक्टरांच्या सल्ल्याने ब्रीच कॅन्डी रुग्णालयात दाखल झालो आहे.
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) October 26, 2020
अस्पताल में भर्ती हुए पवार
अजीत पवार को एहतियात के तौर पर मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि राज्य के नागरिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बताना चाहता हूं कि चिंता की कोई बात नहीं है.
उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक 16 लाख 45 हजार 20 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 43 हजार 264 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक 14 लाख 60 हजार 755 लोगो इस महामारी से ठीक हुए है और 141001 एक्टिव केस मौजूद हैं.
क्लिक करें- महाराष्ट्र पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को हुआ Corona, ट्वीट करके दी जानकारी
पूर्व मुख्यमंत्री भी हो चुके हैं संक्रमित
Corona से संक्रमित होने वाले राजनेताओं की सूची में महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस का नाम भी जुड़ गया है. कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण दिखाई देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कोरोना टेस्ट कराया था. इस पर शनिवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उन्होंने ट्वटर पर जानकारी देते हुए कहा था कि मैं Covid-19 पॉजिटिव हो गया हूं और अब मैं आइसोलेशन में हूं. देवेंद्र फडणवीस ने दूसरे ट्वीट में कहा, 'जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे Covid-19 टेस्ट जरूर करवाएं. ध्यान रखना, सब लोग.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234