मुंबईः कोरोना ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है, लेकिन महाराष्ट्र में इस महामारी का कहर बाकी कई राज्यों की तुलना में अधिक है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां नए मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन राज्य सरकार ढील नहीं देना चाहती है. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं. नए नियमों के मुताबिक अब कोविड मरीजों को कोविड केयर सेंटर में ही रहना होगा यानी की होम आईसोलेशन की सुविधा को अब नए मरीजों के लिए खत्म कर दिया गया है.
नियमों की हो रही थी अनदेखी
महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की वजह से कई जगह पर कोरोना का प्रसार हो रहा था.
We have decided to stop home isolation for patients of 18 districts where the positivity rate is high. The patients from these districts will have to go to a quarantine center, won't be allowed home isolation: Maharashtra Health Minister pic.twitter.com/09DsGrFuUK
— ANI (@ANI) May 25, 2021
वहां नियमों की अनदेखी हो रही थी. महाराष्ट्र के उन 18 जिलों में इस नियम को लागू किया गया है, जहां पॉजिटिविटी दर 10 फीसदी या उससे अधिक है. इन जिलों में कोल्हापुर, सांगली, सातारा, यवतमाल, अमरावती, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, अकोला, बुलढाणा, वाशीम, बीड, गढ़चिरौली, अहमदनगर, उस्मानाबाद को शामिल किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
इस नए नियम की जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी. उन्होंने कहा कि 'जो जिले रेड जोन में हैं, हमने उनसे होम आईसोलेशन के विकल्प को रद्द करने और इन जिलों में कोविड केयर सेंटर बढ़ाने को कहा है. हमने उनसे बेड कैपेसिटी बढ़ाने को कहा है.' उन्होंने कहा कि हमने इन जिलों को टेस्टिंग पर फोकस करने को कहा है. पॉजिटिव मरीजों के हाई रिस्क कॉन्टैक्ट्स पर फोकस होना चाहिए. टोपे ने कहा कि सभी जिलों में हमने कलेक्टरों से सरकारी अस्पतालों का फायर और इलेक्ट्रिक ऑडिट करने को कहा है. रिपोर्ट जमा करने के बाद हम उन्हें धन मुहैया कराएंगे.
कम हो रहे हैं राज्य में केस
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 22,122 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 56,02,019 हो गई. इसके अलावा 361 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 89,212 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.संक्रमण से उबरने वालों की संख्या नए रोगियों की तुलना में अधिक रही. स्वास्थ्य विभाग के एक बयान के अनुसार दिनभर में 42,320 लोगों को छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 51,82,592 हो गई. विभाग ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से उबरने की दर 92.51 प्रतिशत जबकि मृत्युदर 1.59 फीसदी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.