नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे आज दिल्ली मे प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. माना जा रहा है मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार का रास्ता साफ हो जाएगा.
कैबिनेट विस्तार से पहले सीएम शिंदे का दिल्ली दौरा बेहद अहम माना जा रहा. इसी दौरे में महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार पर मुहर लग सकती है. एकनाथ शिंदे गुट के कितने विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे और बीजेपी के खाते में कितने मंत्रालय जाएंगे. अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद तय हो जाएगा.
शिवसेना में विधायकों के बाद अब सांसदों की भी बगावत
आज लोकसभा स्पीकर को शिवसेना सांसद अपने नए नेता के नियुक्ति का पत्र सौंप सकते हैं. सीएम एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के सांसद मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. एकनाथ शिंदे दिल्ली में हैं, ऐसे में क्या मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा होगी?
माना जा रहा है कि सभी बागी सांसदों के साथ शिंदे दिल्ली में आज दोपहर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. शिवसेना के 12 सांसद अपने एक गुट के लिए लोकसभा स्पीकर से मिल सकते हैं.
संजय राउत ने शिंदे पर लगाया ये आरोप
उद्धव ठाकरे के खास कहे जाने वाले राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि 'महाराष्ट्र के सांसदों के घरों पर पुलिस तैनात किए जा रहे हैं. पुलिस बल का प्रयोग किया जा रहा है. जो होगा देखा जाएगा. सामना करने को बालासाहब ठाकरे की शिवसेना का तैयार है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बीजेपी के सीएम हैं'
संजय राउत ने ये भी कहा कि 'पार्टी सिम्बल की लड़ाई को हम तैयार है. बीजेपी महाराष्ट्र के तीन टुकड़े करनेवाली है. उससे पहले शिवसेना के 3 टुकड़े कर रही है. पीठ में छुरा घोंपने का काम किया जा रहा है.'
शिवसेना ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी
शिवसेना के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के मामले में कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुनवाई से पहले सीएम शिंदे ने न्यायपालिका पर पूरा भरोसा जताया है, जबकि शिवसेना नेता संजय राउत शिंदे के मुख्यमंत्री बनाए जाने को असंवैधानिक बता रहा है.
शिंदे सरकार पर सर्वोच्च न्यायालय में 20 जुलाई को सुनवाई है. सुनवाई में व्हिप और विधायकों के निलंबन पर निर्णय आ सकता है. एकनाथ शिंदे सुनवाई से पहले देश के महाधिवक्ता तुषार मेहता से मिल सकते हैं.
संजय राउत को न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास
वहीं शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि 'हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है, लोकतंत्र में बहुमत का महत्व है, जिसका हमने पूरी तरह से पालन किया है. हमें कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.'
30 जून को नई सरकार के गठन के बाद से अभी तक महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार नहीं हो पाया है. सभी मंत्रालयों का कामकाज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही देख रहे हैं. सीएम शिंदे के आज के दिल्ली दौरे के बाद माना जा रहा है कि इसी हफ्ते महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का कैबिनेट विस्तार हो सकता है.
इससे पहले शिंदे और फडणवीस शपथ लेने के बाद दिल्ली दौरे पर आए थे. दोनों नेताओं ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह. रक्षामंत्री राजनाथ समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी.
इसे भी पढ़ें- ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस: वाराणसी जिला अदालत में आज सुनवाई, जानिए हर अपडेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.