Telangana IAF tranny plane crash: तेलंगाना में बड़ा हादसा, भारतीय वायुसेना का ट्रेनी विमान हुआ क्रैश, दो पायलट की मौत

Telangana IAF tranny plane crash: सोमवार 4 दिसंबर की सुबह तेलंगाना के मेडक जिले में भारतीय वायु सेना का एक प्रशिक्षु विमान क्रैश कर गया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस विमान में दो अधिकारी सवार थे और इन दोनों की मौत हो गई है. यह हादसा सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर हुआ है.

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Dec 4, 2023, 11:56 AM IST
  • भारतीय वायु सेना का एक प्रशिक्षु विमान क्रैश
  • विमान में मौजूद दोनों पायलट की मौत
Telangana IAF tranny plane crash: तेलंगाना में बड़ा हादसा, भारतीय वायुसेना का ट्रेनी विमान हुआ क्रैश, दो पायलट की मौत

नई दिल्लीः Telangana IAF tranny plane crash: सोमवार 4 दिसंबर की सुबह तेलंगाना के मेडक जिले में भारतीय वायु सेना का एक प्रशिक्षु विमान क्रैश कर गया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस विमान में दो अधिकारी सवार थे और इन दोनों की मौत हो गई है. यह हादसा सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ट्रेनिंग के दौरान ही इस विमान का क्रैश हुआ है. इस बात की जानकारी खुद भारतीय वायु सेना की ओर से दी गई है. 

सुबह 8 बजकर 55 मिनट  पर आई क्रैश की खबर 
भारतीय वायु सेना (IAF) की मानें, तो प्लेन में मौजूद दोनों पायलट में एक ट्रेनर थे, जो नए कैडेट को प्लेन उड़ाना सिखा रहे थे. इसी कड़ी में सोमवार की सुबह डिंडिगुल के IAF एकेडमी से विमान ने उड़ान भरी और 8 बजकर 55 मिनट  पर इसके क्रैश की खबर आई. रिपोर्ट्स की मानें, तो क्रैश के कुछ मिनटों में प्लेन जलकर राख हो गया. 

पिछले आठ महीनों में तीसरा प्लेन एक्सीडेंट 
बता दें कि बीते आठ महीनों में यह तीसरी बार भारतीय वायु सेना का प्लेन एक्सीडेंट है. इससे पहले जून में IAF का एक किरण ट्रेनर विमान कर्नाटक के चामराजनगर में क्रैश हो गया था. हालांकि, इस दौरान जेट में मौजूद दोनों पायलट ने पैराशूट के इस्तेमाल से अपनी जान बचा ली थी. वहीं, मई महीने में भारत का लड़ाकू विमान मिग-21 राजस्थान के हनुमानगढ़ में क्रैश हो गया था. 

विमान में अचानक आई थी खराबी 
इस दौरान विमान में मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई थी. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस विमान ने सूरतगढ़ वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी. इसके बाद अचानक विमान में खराबी आ गई थी. इसी खराबी की वजह से विमान क्रैश कर गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें, तो विमान के पायलट को सूरतगढ़ बेस से लगभग 25 किलोमीटर उत्तर पूर्व में बरामद किया गया था. 

ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh में बीजेपी ने कैसे पलट दी बाजी, इस दांव से चित हो गए बघेल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़