छठी शादी की फिराक में था शख्स, पांचवीं पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 34 (कई लोगों द्वारा सामान्य इरादे से किए गए कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 20, 2021, 03:43 PM IST
  • वैवाहिक साइटों के जरिए लड़कियों को फंसाता था शख्स
  • बलात्कार के मामले में भी आरोपी है शख्स
छठी शादी की फिराक में था शख्स,  पांचवीं पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर: कानपुर में छठी शादी की तैयारी कर रहे एक स्वयंभू तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

उसकी पांचवीं पत्नी द्वारा किदवई नगर पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गिरफ्तारी की गई.

बलात्कार के मामले में भी आरोपी है शख्स

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) रवीना त्यागी के अनुसार, व्यक्ति की पहचान शाहजहांपुर के मूल निवासी अनुज चेतन कठेरिया के रूप में हुई है.

व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 34 (कई लोगों द्वारा सामान्य इरादे से किए गए कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शिकायत के अनुसार स्वयंभू तांत्रिक उर्फ अनुज ने 2005 में मैनपुरी जिले की एक महिला से पहली शादी की थी.

बाद में उसने 2010 में बरेली की रहने वाली एक महिला से शादी कर ली और 2014 में औरैया की एक महिला से शादी के बंधन में बंध गया.

इसके बाद, उसने अपनी तीसरी पत्नी की चचेरे बहन से शादी कर ली, जिसने बाद में उसके दुराचार के बाद आत्महत्या कर ली.

2016 में, उस पर अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ शाहजहांपुर में उनके पैतृक स्थान पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया था.

2019 में, अनुज ने फिर से कानपुर की एक महिला से शादी की, जो उसकी पांचवीं पत्नी थी.

यह भी पढ़िए: Corona Updates: देश में 81 दिन बाद सबसे कम केस, मौत का आंकड़ा भी 63 दिन में सबसे नीचे

शिकायतकर्ता ने शख्स पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसने 2019 में अनुज से शादी की थी. शादी के बाद, वह उसे किसी न किसी बहाने परेशान करने लगा. 

बाद में, उसने अन्य अप्राकृतिक कृत्यों में लिप्त होने के अलावा उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए.

महिला ने इसका विरोध किया तो उसने मारपीट की और जान से मारने की भी कोशिश की.

बाद में, उसने अनुज के खिलाफ धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा) और 307 (हत्या का प्रयास) सहित आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया.

डीसीपी (दक्षिण) ने कहा कि जांच के दौरान कई अन्य तथ्य सामने आए.

गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी अपना ठिकाना बदलता रहा. आखिरकार शुक्रवार की रात उसे किदवई नगर ट्रैक कर लिया गया. इसके बाद जाल बिछाया गया और इनपुट की मदद से जालसाज को गिरफ्तार कर लिया गया.

अनुज, जो आठवीं पास भी नहीं है, उसने दावा किया है कि वो बी.एससी. पास है.

डीसीपी ने आगे कहा कि उसने 2005 से अब तक पांच महिलाओं से शादी की है. मैनपुरी और बरेली की महिलाओं से जुड़े मामले अदालतों में विचाराधीन हैं. 

उसने औरैया महिला को छोड़ दिया था और बाद में उसकी चचेरी बहन से शादी कर ली थी, लेकिन जल्द ही उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

वैवाहिक साइटों के जरिए लड़कियों को फंसाता था शख्स

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह वैवाहिक साइटों के जरिए पीड़ितों को फंसाता था.

अधिकारी ने आगे कहा कि वर्तमान में, वह लगभग 32 महिलाओं के संपर्क में था, और छठी बार शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहा था. 

उसने लकी पांडे नाम से एक नकली प्रोफाइल आईडी बनाई थी. वह शिक्षक होने का नाटक करता था, और कई बार होटल व्यवसायी होने का भी नाटक किया.

यह भी पढ़िए: कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी पर कसा शिकंजा, NSA के तहत मामला दर्ज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़